ETV Bharat / state

12 साल की मासूम की करवा दी दो-दो शादियां, जब गर्भवती हुई तो खुला राज, एक गिरफ्तार

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 12 साल की बच्ची की दो-दो बार शादी कराने का मामला सामने आया है, जिस व्यक्ति से बच्ची की दूसरी बार शादी कराई गई थी, उस व्यक्ति की उम्र बच्ची से तीन गुना ज्यादा यानी 36 साल थी. इस पूरे मामले का खुलासा बच्चे की गर्भवती होने पर हुआ. बच्ची दो महीने की गर्भवती है.

married-
married-
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 7:11 PM IST

पिथौरागढ़: धारचूला में एक 12 साल की बच्ची की दो बार शादी करा दी गई. नाबालिग के गर्भवती होने (12 year old girl pregnant) पर मामले का खुलासा हुआ. अब बाल विकास विभाग के मामले का संज्ञान लेते ही पुलिस हरकत में आई है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. ये मामला बेरीनाग पटवारी क्षेत्र का है.

बीते दिनों बाल विकास विभाग को एक नाबालिग लड़की के गर्भवती होने की सूचना मिली थी. विभाग ने इसकी तहरीर पुलिस को दी, जिसके आधार पर पुलिस ने पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. बच्ची के गर्भवती होने की बात सामने आने पर मामला पिथौरागढ़ महिला हेल्पलाइन को ट्रांसफर किया गया. रविवार को पिथौरागढ़ महिला हेल्पलाइन प्रभारी एसआई रेनू के नेतृत्व में पुलिस ने पीड़िता के पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- देहरादून के फाइव स्टार होटल में महिला कर्मचारी से रेप के आरोपी को मिली जमानत

जांच में पता चला कि पीड़िता धारचूला क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और ये उसकी दूसरी शादी है. बच्ची की मां और सौतेले पिता ने जून 2021 में 12 साल की उम्र में उसका पहला विवाह धारचूला में कराया था. पति की मारपीट से तंग आकर वो कुछ समय बाद ही मायके लौट आई. मां ने छह महीने के अंदर ही दिसंबर 2021 में फिर से किशोरी की शादी तीन गुना अधिक उम्र वाले बेरीनाग के 36 साल के युवक से करा दी. तब से लड़की बेरीनाग में ही अपने पति के पास रह रही है. वहीं, मामले सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, लड़की के पहले पति की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी.

महिला हेल्पलाइन प्रभारी एसआई रेनू ने बताया कि बच्ची दो महीने की गर्भवती है, इसे देखते हुए उसे कोई शारीरिक हानि न हो इसलिए महिला हेल्पलाइन कोर्ट जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 5(ञ)(II)/6 पॉक्सो अधिनियम, 9 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पूरे मामले की पिथौरागढ़ महिला हेल्पलाइन प्रभारी एसआई रेनू कर रही हैं.

पिथौरागढ़: धारचूला में एक 12 साल की बच्ची की दो बार शादी करा दी गई. नाबालिग के गर्भवती होने (12 year old girl pregnant) पर मामले का खुलासा हुआ. अब बाल विकास विभाग के मामले का संज्ञान लेते ही पुलिस हरकत में आई है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. ये मामला बेरीनाग पटवारी क्षेत्र का है.

बीते दिनों बाल विकास विभाग को एक नाबालिग लड़की के गर्भवती होने की सूचना मिली थी. विभाग ने इसकी तहरीर पुलिस को दी, जिसके आधार पर पुलिस ने पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. बच्ची के गर्भवती होने की बात सामने आने पर मामला पिथौरागढ़ महिला हेल्पलाइन को ट्रांसफर किया गया. रविवार को पिथौरागढ़ महिला हेल्पलाइन प्रभारी एसआई रेनू के नेतृत्व में पुलिस ने पीड़िता के पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- देहरादून के फाइव स्टार होटल में महिला कर्मचारी से रेप के आरोपी को मिली जमानत

जांच में पता चला कि पीड़िता धारचूला क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और ये उसकी दूसरी शादी है. बच्ची की मां और सौतेले पिता ने जून 2021 में 12 साल की उम्र में उसका पहला विवाह धारचूला में कराया था. पति की मारपीट से तंग आकर वो कुछ समय बाद ही मायके लौट आई. मां ने छह महीने के अंदर ही दिसंबर 2021 में फिर से किशोरी की शादी तीन गुना अधिक उम्र वाले बेरीनाग के 36 साल के युवक से करा दी. तब से लड़की बेरीनाग में ही अपने पति के पास रह रही है. वहीं, मामले सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, लड़की के पहले पति की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी.

महिला हेल्पलाइन प्रभारी एसआई रेनू ने बताया कि बच्ची दो महीने की गर्भवती है, इसे देखते हुए उसे कोई शारीरिक हानि न हो इसलिए महिला हेल्पलाइन कोर्ट जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 5(ञ)(II)/6 पॉक्सो अधिनियम, 9 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पूरे मामले की पिथौरागढ़ महिला हेल्पलाइन प्रभारी एसआई रेनू कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.