श्रीनगर: कीर्तिनगर में सड़क चलता राहगीर टैंकर की चपेट में आ गया. इस वजह से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. पुलिस ने इलाज के लिए उसे बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया था. घायल की हालत बिगड़ने पर अस्पताल प्रशासन ने हायर सेंटर रेफर कर दिया था.
पुलिस के मुताबिक टैंकर संख्या UK 07 R 8606 को मुनि की रेती निवाली प्रेम सिंह चला रहा था. गाड़ी तारकोल भरकर ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जा रही थी. तभी कीर्तिनगर नया पुल के समीप पैदल चल रहे राहगीर मोहन सिंह राणा उसकी चपेट में आ गए.
पढ़ें: कलेक्शन करके लौट रहा था बंधन बैंक का कर्मी, बाइक सवार बदमाशों ने लूटे 75 हजार
कीर्तिनगर कोतवाल चन्द्र भान सिंह ने बताया कि टक्कर लगने से एक व्यक्ति घायल हुआ है. जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है. साथ ही पुलिस घटना की जांच कर रही है.