पौड़ीः सतपुली थानाक्षेत्र के अंतर्गत नयार नदी में नहाने गया युवक डूब गया. पुलिस के मुताबिक हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ. इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया. जानकारी के मुताबिक, शाम 6 बजे तक भी युवक का पता नहीं चल पाया. इसके बाद अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया है. अब मंगलवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.
प्रभारी कोतवाल विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी नयार नदी में एक शख्स नहाते समय नदी में डूब गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने सतपुली थाने को दी. इस पर उप निरीक्षक विनोद कुमार और एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम व एसडीआरएफ ने लगातार प्रयास कर युवक की खोजबीन की. लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पाई. कई घंटों तक सर्च अभियान चलाने के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ेंः मंगलौर में बिना साइलेंसर की बाइक रेस पर बवाल, पथराव में 9 लोग घायल
पुलिस ने आसपास के लोगों से युवक की जानकारी जुटाई जिसमें पता चला कि कठवाड़ा, दुधारखाल निवासी 25 वर्षीय युवक संदीप पुत्र इंदर सिंह दोपहर करीब 3 बजे नयार नदी में नहाने गया था. युवक लोकल टैक्सी ड्राइवर है. बरसाती मौसम के चलते नदियां उफान पर हैं तथा गाद आदि के चलते युवक के डूबने की आशंका है. फिलहाल अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है.