पौड़ी: नगर में स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही का खामियाजा एक गरीब महिला को भुगतना पड़ा. महिला ने साल 2014 में नसबंदी करवाई थी, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के चलते वो साल 2018 में फिर से गर्भवती हो गई. ऐसे में पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया, वहीं डिलीवरी के कुछ दिनों बाद ही महिला की मृत्यु हो गई.
मामला पौड़ी के जिला अस्पताल का है, जहां दीपा देवी नाम की महिला ने नसबंदी करवाई थी, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के चलते वो गर्भवती हो गई और एक बच्चे को जन्म दिया. वहीं, डिलीवरी के कुछ दिनों बाद ही पीड़िता की मृत्यु हो गई. वहीं मृतका के पति केदार सिंह का आरोप है कि नसबंदी ठीक से न होने के चलते उसकी पत्नी की मृत्यु हुई है. उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह का बड़ा बयान, 'लोकसभा की पांचों सीटें पीएम मोदी की वजह से जीती'
वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि मामला साल 2014 का है और नियमानुसार पीड़ित को तीन महीने के अंदर इसकी शिकायत करनी थी, लेकिन पीड़ित ने मामले को चार साल बाद उठाया. गर्ब्याल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली गई है. वहीं उन्होंने अन्य मदों से पीड़ित परिवार की मदद करने की बात कही है.