कोटद्वार : बीते दिन देवीरोड स्थित एक निजी अस्पताल में उस वक्त परिजनों ने हंगामा किया जब एक महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. इसके बाद मृतक महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बेस चिकित्सालय भेज दिया. पुलिस अब महिला के परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, बुधवार रात को तकरीबन 9 बजे देवीरोड स्थित एक निजी अस्पताल में सिम्मलचौड़ निवासी 72 वर्षीय धनमति देवी का ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने ऑपरेशन कर रहे चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहां हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
मामले में महिला के बेटे ने पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया है कि उनकी मां की अल्ट्रासाउण्ड रिपोर्ट में पित्त की थैली में 5 एमएम की पथरी होना बताया गया था. इसके लिए वह देवी मंदिर स्थित एक निजी अस्पताल में ले आए. जहां डॉक्टरों द्वारा उसको ऑपरेशन करने की सलाह दी गई.
ये भी पढ़ें : बिना दूल्हा-दुल्हन के पौड़ी में ऐसे हुई शादी, कोरोना ने दिखाया ये दिन
वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि सिम्मलचौड़ निवासी 72 वर्षीय धनमति देवी पत्नी भोला दत्त ग्वाड़ी को पित्त की थैली में पथरी थी. जिनका उपचार डॉ. सीके जखमोला ( रिटायर मेजर जनरल ) द्वारा किया जा रहा था. बुधवार देर शाम को डॉ. सीके जखमोला द्वारा महिला का ऑपरेशन किया जा रहा था.ऑपरेशन के लिए देवीरोड स्थित कामाख्या हॉस्पिटल की ओटी का इस्तेमाल किया गया.
वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि ऑपरेशन के दौरान महिला की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि महिला के शव के पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा.