श्रीनगर: बरसात के मौसम में एक के बाद एक सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. आज खिर्सू से श्रीनगर की ओर आ रही एक कार सैंट्रो जिंग(UK 12 6088) कोठगी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना के वक्त कार में 3 लोग सवार थे, जो इस घटना में घायल हो गये.
बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे गिर गई. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेस की मदद से घायलों को बेस अस्पताल श्रीनगर भिजवाया.
पढ़ें- Cloud Burst in Kullu: कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बादल फटा, 6 लोग लापता, कई घर पानी में बहे
पुलिस ने बताया कार में प्रमोद बार्थवाल (49), प्रकाश कुकशाल(48) और मनमोहन कंडवाल(48) सवार थे. ये सभी लोग कोटद्वार से नारायणबगड़ जा रहे थे. सभी लोग घमंडपुर कोटद्वार के रहने वाले हैं.