पौड़ी: उत्तराखंड यूथ कांग्रेस अब पीएम नरेंद्र मोदी को हर विधानसभा क्षेत्र से 1000 पोस्टकार्ड भेजने जा रही है. इस अभियान की शुरूआत यूथ कांग्रेस ने पौड़ी जनपद से कर दी है. भेजे जा रहे पोस्टकार्ड में पीएम नरेंद्र मोदी से कुछ सवाल के जवाब यूथ कांग्रेस ने मांगे हैं जो कि अडानी से संबधित हैं. दरअसल राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने के बाद यूथ कांग्रेस ने अब पोस्टकार्ड अभियान चलाया है.
यूथ कांग्रेस के पौड़ी जिलाध्यक्ष मोहित सिंह ने बताया कि यूथ कांग्रेस जनता के द्वार पहुंचकर जनता के जरिए भी इन सवालों को पूछेगी और सवालों से भरे पोस्टकार्ड पीएम को भेजे जायेंगे. यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित ने बताया कि पीएम मोदी को जो पोस्टकार्ड भेजे जा रहे हैं, उनके जरिए यूथ कांग्रेस ने पीएम से पूछा है कि प्रधानमंत्री ये बताएं कि बीजेपी को अब तक अडानी से कितना फंड मिला है. यूथ कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि पीएम के आधिकारिक विदेश दौरे के बाद अडानी को कितने ठेके दिये गये और अडानी आखिर कैसे 8 सालों में 690 स्थान से दूसरे स्थान पर आकर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बन गए थे, इस बात का भी जवाब दें.
ये भी पढ़ें: रेल मंत्री से मिले सीएम धामी, टनकपुर और रामनगर में रेल सेवाएं शुरू करने का अनुरोध, हरिद्वार-वाराणसी ट्रेन की भी मांग
यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि इन पोस्टकार्ड को जनता के द्वार तक ले जाने के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 1000 पोस्टकार्ड पीएम मोदी को भेजे जाने हैं. इस अभियान को पूरा करने में यूथ कांग्रेस जुट गयी है. उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत पौड़ी जनपद से की गई है और धीरे-धीरे ये अभियान प्रदेश भर की हर विधानसभा सीट में शुरू किया जाएगा.