श्रीनगर: शनिवार को स्वीत बैंड के पास चार से पांच गाड़ियां आपस में टकरा गई. गनीमत ये रही कि सड़क पर चढ़ाई होने के कारण सभी वाहनों की स्पीड कम थी, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, इस हादसे में एक ट्रक चालक को हल्की फुल्की चोटें आई हैं. जिसे बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई.
जानकारी के मुताबिक, एनएच-58 पर एक ट्रक का आगे का हिस्सा किन्हीं कारणों से अलग हो गया. जिसके कारण सड़क पर चल रहे चार से पांच वाहन आपस में टकरा गए. पहाड़ी रास्ता होने के कारण सभी वाहनों की गति धीमी थी नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
ये भी पढ़ेंः गलत दिशा से मसूरी से देहरादून की ओर आ रही कार ने तीन वाहनों को मारी टक्कर, दो घायल
श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं. इस घटना में मात्र एक ट्रक चालक को कुछ चोटें आई थी. हादसे का कारण ट्रक का चैसिस टूटना बताया जा रहा है.