ETV Bharat / state

अग्निवीर भर्ती को लेकर युवाओं का रुझान हुआ कम, हर दिन घट रही संख्या

कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली का आज 9वां दिन था. अग्निवीर भर्ती रैली के 9वें दिन 3,666 उम्मीदवार ही भर्ती रैली में पहुंचे. उत्तराखंड में अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं की रुझान धीरे-धीरे कम हो रहा है.

trend of youth decreased regarding Agniveer recruitment in Kotdwar
अग्निवीर भर्ती को लेकर युवाओं का रुझान हुआ कम
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 4:56 PM IST

कोटद्वार: उत्तराखंड में अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme in Uttarakhand) को लेकर युवाओं में रुझान धीरे-धीरे कम हो रही है. कोटद्वार में चल रही अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment Rally in Kotdwar) में हर बीतते दिन के साथ युवाओं की संख्या लगातार कम होती जा रही है. 8वें दिन के लिए गढ़वाल की 11 तहसीलों के 5903 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था. जिसमें से केवल 4,565 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए. 9वें दिन भी यहीं हाल रहा. 9वें दिन के लिए गढ़वाल और देहरादून की तहसीलों के 5951 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था. जिनमें से कुल 3,666 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए.

बता दें अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती की जा रही है. उत्तराखंड में पौड़ी जनपद के कोटद्वार गब्बर सिंह कैंप एवं रानीखेत में पिथौरागढ़ में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती की जा रही है. 9वें दिन देहरादून जिले के कालसी, चकराता, डालनवाला, ऋषिकेश एवं हरिद्वार जिले के रुड़की के युवाओं ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर सेना भर्ती में शारीरिक मापदंड के लिए प्रतिभाग कर रहे हैं.

पढ़ें- कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली के 8 वें दिन घटी युवाओं की संख्या

बता दें एआरओ लैंसडाउन के अंतर्गत 7 जिलों में कुल 63,360 उम्मीदवारों ने अग्निवीर सैनिक सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क/एसकेटी, ट्रेडमैन की विभिन्न श्रेणियों के तहत पंजीकरण कराया. रैली के आयोजन में नागरिक प्रशासन ने सहायता प्रदान की है और अधिकतम संसाधन जुटाए हैं. उत्तराखंड राज्य भर में भर्ती के लिए 1,08,000 से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है.

कोटद्वार: उत्तराखंड में अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme in Uttarakhand) को लेकर युवाओं में रुझान धीरे-धीरे कम हो रही है. कोटद्वार में चल रही अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment Rally in Kotdwar) में हर बीतते दिन के साथ युवाओं की संख्या लगातार कम होती जा रही है. 8वें दिन के लिए गढ़वाल की 11 तहसीलों के 5903 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था. जिसमें से केवल 4,565 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए. 9वें दिन भी यहीं हाल रहा. 9वें दिन के लिए गढ़वाल और देहरादून की तहसीलों के 5951 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था. जिनमें से कुल 3,666 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए.

बता दें अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती की जा रही है. उत्तराखंड में पौड़ी जनपद के कोटद्वार गब्बर सिंह कैंप एवं रानीखेत में पिथौरागढ़ में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती की जा रही है. 9वें दिन देहरादून जिले के कालसी, चकराता, डालनवाला, ऋषिकेश एवं हरिद्वार जिले के रुड़की के युवाओं ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर सेना भर्ती में शारीरिक मापदंड के लिए प्रतिभाग कर रहे हैं.

पढ़ें- कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली के 8 वें दिन घटी युवाओं की संख्या

बता दें एआरओ लैंसडाउन के अंतर्गत 7 जिलों में कुल 63,360 उम्मीदवारों ने अग्निवीर सैनिक सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क/एसकेटी, ट्रेडमैन की विभिन्न श्रेणियों के तहत पंजीकरण कराया. रैली के आयोजन में नागरिक प्रशासन ने सहायता प्रदान की है और अधिकतम संसाधन जुटाए हैं. उत्तराखंड राज्य भर में भर्ती के लिए 1,08,000 से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.