पौड़ी: जनपद के एकेश्वर ब्लॉक में बुधवार को प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की ओर से 750 से अधिक कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वो अपनी विधानसभा के 750 से अधिक कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और राजस्व की टीम की ओर से शुरुआती समय से सरकार का सहयोग किया गया है. इसी लिए आज इनको सम्मानित किया गया है. इसीलिए प्रधानमंत्री ने कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत स्वास्थ्य कर्मचारियों से की है.
बता दें कि चौबट्टाखाल से विधायक सतपाल महाराज ने अपनी विधानसभा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करवाया. इस कार्यक्रम में उन सभी लोगों को सम्मानित किया गया, जो कि कोरोना के शुरुआती समय से अब तक लगातार सरकार और आम जनमानस की सहायता कर कोरोना संक्रमण को भगाने में मदद कर रहे हैं.
पढ़ें- नीरज अग्रवाल का मेयर पर आरोप, कहा- मेरी फर्जी फेसबुक ID बनाकर पोस्ट किया वायरल
वहीं, एकेश्वर के ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी ने कहा कि उनके क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए काफी सहयोग किया. साथ ही संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान उनके क्षेत्र में जो लोग बीमारी से ग्रस्त हो रहे थे, उन्हें घर घर जाकर दवाई पहुंचाने का काम किया है, जो कि काबिले तारीफ है और इन सभी लोगों को आज यहां पर सम्मानित किया गया है.