पौड़ीः कोट ब्लॉक के टुंगर गांव में चोरों ने दो घरों से लाखों के गहनों व हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने घटना को उस अंजाम दिया, जब इन घरों के लोग घर पर नहीं थे. पीड़ितों ने नायब तहसीलदार से जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करते हुए घटना के खुलासे की मांग की है.
टुंगर गांव निवासी भीम सिंह व गब्बर सिंह ने बताया कि चोरों ने गांव में 5 घरों के ताले तोड़ दिए. बीती एक जून को स्थानीय ग्रामीणों ने उनको सूचना दी कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं. जिसके बाद गांव पहुंचने पर पता चला कि चोरों ने उनके घरों से लाखों के गहने व हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना के दिन उनके घर पर कोई नहीं था. इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों के गहनों व नगदी उड़ा लिए.
ये भी पढ़ेंः सिद्धपीठ कुटेटी देवी मंदिर में चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
पीड़ित गबर सिंह ने बताया कि चोरों ने उनके घर से तीन लाख पचास हजार के गहने और भीम सिंह के घर से दस लाख के गहने व 12 हजार की नगदी चोरी की है. उन्होंने बताया कि चोरों ने गांव में स्थित पोस्ट ऑफिस के भी ताले तोड़ दिए. उन्होंने नायब तहसीलदार से जल्द ही घटना का खुलासा करने की मांग की है. वहीं, नायब तहसीलदार संजय नेगी ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया जा रहा है.