ETV Bharat / state

श्रीनगर में 11वीं राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का आगाज, 200 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा - State level police shooting competition

श्रीनगर में 11वीं राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता शुरू हो गई है.गढ़वाल डीआईजी करण सिंह नगन्याल ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस प्रतियोगिता में 21 टीमों के 200 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.

State level police shooting competition
श्रीनगर में आज से सुरु हुई राज्य स्तरीय पुलिस
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 5:23 PM IST

श्रीनगर: आज से श्रीनगर में 11वीं राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 21 टीमें हिस्सा ले रही हैं. गढ़वाल डीआईजी करण सिंह नगन्याल ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने पिस्टल फायर में हाथ आजमाए. दोनों अधिकारियों का निशाना अचूक रहा. इस दौरान गढ़वाल डीआईजी करण सिंह नगन्याल को ओपन फायर रेंज की कमी खली. उन्होंने एसएसपी पौड़ी को फायरिंग रेंज के लिए भूमि तलाशने के निर्देश दिए.

उतराखंड को उत्तरप्रदेश से अलग हुए एक लंबा अरसा हो गया है, लेकिन उत्तराखंड पुलिस के पास अभी तक अपनी फायरिंग रेंज नहीं है. जिसके चलते हर साल पुलिस को एसएसबी की फायर रेंज समेत सेना की फायर रेंजों की मदद लेनी पड़ती है. इस बार भी उत्तराखंड पुलिस की 11 वीं प्रदेश स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर की ओपन फायर रेंज में शुरू हुई इस.

श्रीनगर में 11वीं राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का आगाज

पढे़ं- यहां गैस सिलेंडर ‌₹2000 तो टमाटर ₹100 किलो पहुंचा...जानें क्यों?

प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 जनपदों की पुलिस, 6 पीएसी वाहिनी, एटीएस की एक टीम और जीआरपी की एक टीम समेत कुल 21 टीमों के 200 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान गढ़वाल डीआईजी करण सिंह नगन्याल ने कहा उतराखण्ड पुलिस को हमेशा ही फायरिंग रेंज की कमी खलती आ रही है. जिसको देखते हुए एसएसपी पौड़ी को निर्देश दिए गए हैं.

श्रीनगर: आज से श्रीनगर में 11वीं राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 21 टीमें हिस्सा ले रही हैं. गढ़वाल डीआईजी करण सिंह नगन्याल ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने पिस्टल फायर में हाथ आजमाए. दोनों अधिकारियों का निशाना अचूक रहा. इस दौरान गढ़वाल डीआईजी करण सिंह नगन्याल को ओपन फायर रेंज की कमी खली. उन्होंने एसएसपी पौड़ी को फायरिंग रेंज के लिए भूमि तलाशने के निर्देश दिए.

उतराखंड को उत्तरप्रदेश से अलग हुए एक लंबा अरसा हो गया है, लेकिन उत्तराखंड पुलिस के पास अभी तक अपनी फायरिंग रेंज नहीं है. जिसके चलते हर साल पुलिस को एसएसबी की फायर रेंज समेत सेना की फायर रेंजों की मदद लेनी पड़ती है. इस बार भी उत्तराखंड पुलिस की 11 वीं प्रदेश स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर की ओपन फायर रेंज में शुरू हुई इस.

श्रीनगर में 11वीं राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का आगाज

पढे़ं- यहां गैस सिलेंडर ‌₹2000 तो टमाटर ₹100 किलो पहुंचा...जानें क्यों?

प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 जनपदों की पुलिस, 6 पीएसी वाहिनी, एटीएस की एक टीम और जीआरपी की एक टीम समेत कुल 21 टीमों के 200 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान गढ़वाल डीआईजी करण सिंह नगन्याल ने कहा उतराखण्ड पुलिस को हमेशा ही फायरिंग रेंज की कमी खलती आ रही है. जिसको देखते हुए एसएसपी पौड़ी को निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Nov 26, 2022, 5:23 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.