पौड़ी: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा पौड़ी की तरफ से रामलीला मैदान में राज्य स्तरीय गढ़देश सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न राज्यों से पदाधिकारियों ने शिरकत की. पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अधिकारी व कर्मचारी लंबे समय से राज्य और केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें सकारात्मक परिणाम नहीं मिल पाया है, जिसके चलते आज सभी लोगों ने संयुक्त रूप से एक सम्मेलन का आयोजन किया.
वहीं, इस सम्मेलन की मदद से प्रदेश सरकार को अवगत कराना है कि पुरानी पेंशन न मिलने से सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारियों और कर्मचारियों के समक्ष काफी परेशानियां खड़ी हो रही हैं और उनका भविष्य अंधेरे में है. इस दौरान राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी सिंह रावत ने कहा कि पुरानी पेंशन सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का हक है और वह इस हक को दिला कर रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः पर्यटन सचिव ने मसूरी-राजपुर ट्रैक रूट पर चलाया स्वच्छता अभियान
इसके साथ ही वीपी सिंह रावत ने कहा कि मोर्चे की ओर से प्रदेश और केंद्र सरकार से समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से शांतिपूर्वक तरीके से मांग की गई है कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए. वहीं पुरानी पेंशन न मिलने से कर्मचारियों व अधिकारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है और यदि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा.
वहीं, मोर्चे के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने बताया कि आगामी 2022 का चुनाव नजदीक है और प्रदेश सरकार यदि उनकी मांगों को लेकर जल्द सकारात्मक परिणाम निकालकर नहीं लाती है, तो 2022 के चुनाव में सरकार को इसके परिणाम भुगतने होंगे.