ETV Bharat / state

भूटान और नेपाल सीमा की रक्षा के लिए SSB को मिले 106 जांबाज सब इंस्पेक्टर - एसएसबी

राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित हुए 106 उपनिरीक्षकों को पूर्ण समर्पण व ईमानदारी से सेवा, सुरक्षा एवं बंधुत्व के मूल मंत्र का स्मरण करते हुए सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया.

दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 7:01 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 8:29 PM IST

श्रीनगर: केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र श्रीनगर गढ़वाल में सातवें सब इंस्पेक्टर (विभागीय भर्ती) के बैच का दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाया गया. दीक्षांत समारेाह के बाद 106 सब इंस्पेक्टर एसएसबी का हिस्सा बन गए. आईजी श्याम सुंदर चतुर्वेदी व एसएसबी निदेशक उपेन्द्र बलोनी ने सभी को देश सेवा की शपथ दिलाई.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पोषण अभियान की ली समीक्षा बैठक, लिंगानुपात बढ़ाने के भी दिये निर्देश

बैच में देश के अलग-अलग राज्यों के जवान शामिल थे. जिसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के 47, राजस्थान के 25, बिहार और हरियाणा से 13 व उत्तराखंड के 3 प्रशिक्षु शामिल थे, जो 24 हफ्तों का प्रशिक्षण प्राप्त कर मंगलवार को सब इंस्पेक्टर बने.

SSB को मिले 106 जांबाज सब इंस्पेक्टर

पढ़ें- आपदा से निपटने के लिए डिजास्टर रिकवरी परियोजना के तहत चलाया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम

दीक्षांत समारोह में अलग-अलग गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कार भी दिया गया. बेस्ट ड्रिल के लिए राम किशन, सर्वोत्तम फायर के लिए शमशेर सिंह व ओवर ऑल बेस्ट के लिए प्रताप चैधरी को सम्मानित किया गया.

श्रीनगर: केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र श्रीनगर गढ़वाल में सातवें सब इंस्पेक्टर (विभागीय भर्ती) के बैच का दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाया गया. दीक्षांत समारेाह के बाद 106 सब इंस्पेक्टर एसएसबी का हिस्सा बन गए. आईजी श्याम सुंदर चतुर्वेदी व एसएसबी निदेशक उपेन्द्र बलोनी ने सभी को देश सेवा की शपथ दिलाई.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पोषण अभियान की ली समीक्षा बैठक, लिंगानुपात बढ़ाने के भी दिये निर्देश

बैच में देश के अलग-अलग राज्यों के जवान शामिल थे. जिसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के 47, राजस्थान के 25, बिहार और हरियाणा से 13 व उत्तराखंड के 3 प्रशिक्षु शामिल थे, जो 24 हफ्तों का प्रशिक्षण प्राप्त कर मंगलवार को सब इंस्पेक्टर बने.

SSB को मिले 106 जांबाज सब इंस्पेक्टर

पढ़ें- आपदा से निपटने के लिए डिजास्टर रिकवरी परियोजना के तहत चलाया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम

दीक्षांत समारोह में अलग-अलग गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कार भी दिया गया. बेस्ट ड्रिल के लिए राम किशन, सर्वोत्तम फायर के लिए शमशेर सिंह व ओवर ऑल बेस्ट के लिए प्रताप चैधरी को सम्मानित किया गया.

Intro:Body:एंकर- श्रीनगर में आज एसएसबी सीटीसी सेन्टर में दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें 106 एसएसबी के सब इंस्पेक्टर देष की सेवा के लिए समर्पित हुए। आपको दिखाते है दीक्षांत समारोह की कुछ खास झलकियां जो आपके रोगटे खडे कर देगी।



वीओ - राष्ट्र की सुरक्षा में 60 साल से तत्पर सषस्त्र सीमा बल देष की सीमाओं पर देष की सुरक्षा में लगी हुई है आज इस सीमा बल को नये 106 सब इंस्पेक्टर देष की सीमा की रक्षा के लिए मिल गये है। श्रीनगर मंे एसएसबी सीटीसी सेन्टर मे लगभग 24 सप्ताह के कठिन प्रषिक्षण के बाद ये अधिकारी आज देष सेवा मे तन मन धन से अर्पित होने जा रहे है। एसएसबी के दीक्षांत समारोह के 106 सब इंस्पेक्टर को आई जी स्याम सुन्दर चतुर्वेदी व एसएसबी निदेषक उपेन्द्र बलोनी ने देश की सेवा की सपथ दिलाई। तिरगें के सम्मान के साथ मैदान मे सैना के बैण्ड की धुनों से माहोल चका चैंध हो गया । जवानो के शपथ लेने के बाद ही भारत के अलग अलग राज्यों से आये इनके परिवार वालों ने खुशी जताई। इन 106 जवानो मे सबसे ज्यादा उत्तरप्रदेष से 47 , राजस्थान से 25, बिहार से हरियाणा से 13, व उत्तराखण्ड से 3 सब इंस्पेक्टर भारत की तिब्बत, नेपाल, भूटान की सीमाओ पर रहकर देष की रक्षा करेंगे। पूरे बैच से आईजी स्याम सुन्दर चतुर्वेदी द्वारा

बेस्ट ड्रिल का पुरुस्कार राम विषन, सर्वोतम फायर शमषेर सिंह, बेस्ट आंतरिक पषिक्षण प्रताप चैधरी व ओवल आल बेस्ट पुरस्कार प्रताप चैधरी को सम्मानित किया गया। वहीं इस मौके पर नव सब इंस्पेक्टर व उनके परिजन बेहद खुष दिखायी दिये।

एसएसबी के जवानो द्वारा तमाम डेमोट्रेसन दर्षको को दिखााया जैसे आतंकवादियो से मुटभेड़ के दौरान केसा माहोल रहता है अपनी ड्रिल मे दिखाया। गोलीबारी के दौरान केसा माहौल होता है इस तरह के तमाम डेमोंट्रेसन इस मौके पर दर्सको को दिखाए जिससे दर्सक भी भोचक रह गये।

बाईट - प्रषिक्षु

बाईट 3- परिजन

बाईट 4- प्रषिक्षु

बाईट 5- परिजन

बाईट 6- प्रषिक्षु

बाईट - परिजन



वीओ 2- वहीं इस मौके पर मुख्यतिथि आई जी स्याम सुन्दर चतुर्वेदी ने अधिकारी वर्ग उनके प्रषिक्षको व सभी नव प्रसिक्षुओ के परिजनो को बधाइया दी व इस मौके पर सभी को देस सेवा मे लगने की सपथ दिलाई उन्होने कहा की सभी देस वासियो सेनिको का खुन का एक एक कतरा देस के काम आना चाहिए देस की अखण्डता एकता को बनाए रखना हमारा स्वप्रथम कत्वव्य है।


बाइट-श्स्याम सुन्दर चतुर्वेदी आईजी एसएसबीConclusion:
Last Updated : Jul 30, 2019, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.