श्रीनगर: केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र श्रीनगर गढ़वाल में सातवें सब इंस्पेक्टर (विभागीय भर्ती) के बैच का दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाया गया. दीक्षांत समारेाह के बाद 106 सब इंस्पेक्टर एसएसबी का हिस्सा बन गए. आईजी श्याम सुंदर चतुर्वेदी व एसएसबी निदेशक उपेन्द्र बलोनी ने सभी को देश सेवा की शपथ दिलाई.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पोषण अभियान की ली समीक्षा बैठक, लिंगानुपात बढ़ाने के भी दिये निर्देश
बैच में देश के अलग-अलग राज्यों के जवान शामिल थे. जिसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के 47, राजस्थान के 25, बिहार और हरियाणा से 13 व उत्तराखंड के 3 प्रशिक्षु शामिल थे, जो 24 हफ्तों का प्रशिक्षण प्राप्त कर मंगलवार को सब इंस्पेक्टर बने.
पढ़ें- आपदा से निपटने के लिए डिजास्टर रिकवरी परियोजना के तहत चलाया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम
दीक्षांत समारोह में अलग-अलग गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कार भी दिया गया. बेस्ट ड्रिल के लिए राम किशन, सर्वोत्तम फायर के लिए शमशेर सिंह व ओवर ऑल बेस्ट के लिए प्रताप चैधरी को सम्मानित किया गया.