श्रीनगर: केद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Union Ministry of Education) की ओर से कराए गए स्वयं कोर्सेज (स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एसपियरिंग माइडंस) ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल सर्वेक्षण में एचएनबी गढ़वाल (केद्रीय) विश्वविद्यालय के दो ऑनलाइन कोर्स टॉप-5 में शुमार किए गए हैं. ऑनलाइन कोर्स एकेडमिक राइटिंग (अकादमिक लेखन) और इंडस्ट्रियल फार्मेसी कोर्स को विवि के फार्मेसी विभाग के डॉ. अजय सेमल्टी और डॉ. मोना सेमल्टी ने तैयार किया है.
गत मई में शिक्षा मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन कोर्स का सर्वेक्षण किया था. इसकी रिपोर्ट जारी की गई है. इसमें गढ़वाल विवि को स्वयं कोर्सेज के माध्यम से शिक्षण करने और क्रेडिट ट्रांसफर (हस्तांतरण) हेतु देश के टॉप 50 विश्वविद्यालयों में स्थान मिला है, जबकि सेमल्टी दंपती के दो ऑनलाइन कोर्स टॉप-5 में शामिल किए गए हैं.
पढ़ें-सख्त सरकारी फरमान से डरे उत्तराखंड के लोग, राशन कार्ड सरेंडर कराने वालों का लगा तांता
डॉ. अजय सेमल्टी ने बताया कि गढ़वाल विवि के एकेडमिक राइटिंग और इंडस्ट्रियल फार्मेसी कोर्स को देशभर के क्रमशः 70 और 20 से भी अधिक विश्वविद्यालयों ने क्रेडिट ट्रांसफर हेतु मान्यता दी है. उन्होंने बताया कि दोनों कोर्स स्वयं प्लेटफॉर्म पर वर्ष 2019 से संचालित हो रहे हैं. अब तक के पिछले छह चक्रों में एकेडमिक राइटिंग कोर्स को 200 से भी अधिक देशों के 54,000 से भी अधिक शिक्षार्थियों ने लिया है. जबकि इंडस्ट्रियल फार्मेसी कोर्स में 15,000 से भी अधिक शिक्षार्थियों ने प्रवेश लिया.