श्रीनगर: गढ़वाल के श्रीनगर क्षेत्र को हवाई सेवा से जोड़ने की मांग लोग लंबे समय से करते आ रहे हैं. वहीं सरकार ने इस सेवा को जल्द शुरू कर लोगों को इसका तोहफा देने जा रही है. उधर इस सेवा को शुरू करने के लिए कवायद तेज कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 22 मार्च को हवाई सेवा को हरी झंडी दिखा सकते हैं.
हवाई सेवा शुरू होने से इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार इस हवाई सेवा में आधा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. दरअसल, श्रीनगर-गढ़वाल क्षेत्र का केंद्र बिंदु है. वहीं मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विवि और एनआईटी श्रीनगर में ही संचालित होती है. इस क्षेत्र का एक बड़ा तबका अभी तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहा है.
ये भी पढ़ें: CORONA: सचिवालय सहित सभी सरकारी कार्यालय सात दिनों के लिए बंद
क्षेत्र में मांग के बावजूद हवाई सेवा अभी तक शुरू नहीं हो सकी थी. वहीं, गढ़वाल में एक मात्र मेडिकल कॉलेज होने के कारण यहां कई बार स्वास्थ्य कारणों के चलते मरीजों को एयर लिफ्ट करने की जरूरत भी पड़ती रही है. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने श्रीनगर को देहरादून से जोड़ने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना दहशत: नैनीताल का बाबा नीम करोली धाम और चिड़ियाघर 31 मार्च तक बंद
वहीं, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार इस योजना को पहले 18 मार्च से शुरू करने का निर्णय लिया था. लेकिन वर्तमान में फैले कोरोना वाइरस को देखते हुए इस सेवा को 22 मार्च से शुरू करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि हवाई सेवा को मुख्यमंत्री खुद हरी झंडी दिखा दिखाएंगे, जिसके लाभ लोगों को मिलेगा.