श्रीनगर/खटीमा/काशीपुर: किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए श्रीनगर गढ़वाल से एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पहुंचा. जहां प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता व संयुक्त किसान मोर्चा के राकेश टिकैत से गाजीपुर बॉर्डर पर मुलाकात की. इस आंदोलन में अपना समर्थन जताया. साथ ही सिंघु बॉर्डर पर जाकर समर्थन व आंदोलन के सफल संचालन के लिए सहयोग राशि दी. इस अवसर पर अंकित उछोली ने कहा कि किसानों की मांगों पर सरकार को जल्द ही कोई निर्णय लेना चाहिए, ताकि किसान वापस अपने घरों को जा सके. बता दें, किसान पिछले एक महीने से सरकार से तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही उधम सिंह नगर जनपद में आम आदमी पार्टी किसानों के मुद्दे को लेकर 29-30 दिसंबर से किसान न्याय यात्रा का निकालेगी.
आम आदमी पार्टी की दो दिवसीय किसान न्याय यात्रा
उधम सिंह नगर जनपद में आम आदमी पार्टी किसानों के मुद्दे को लेकर 29 दिसंबर से किसान न्याय यात्रा निकालेगी. दो दिवसीय किसान न्याय यात्रा जसपुर से खटीमा तक पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान के नेतृत्व में निकाली जाएगी. इसको लेकर आप जिला संयोजक अनुज अग्रवाल ने खटीमा में तो आप नेता और किसान न्याय यात्रा के संयोजक दीपक बाली ने काशीपुर में पीसी कर इस संबंध में जानकारी दी.
कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसान केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. किसान आंदोलन को लेकर सभी पार्टियां अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि को मजबूत करने में लगी है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी आम आदमी पार्टी ने उधम सिंह नगर जनपद में किसान न्याय यात्रा निकालने का निर्णय लिया है.
आम आदमी पार्टी जिला संयोजक अनुज अग्रवाल ने बताया कि उधम सिंह नगर जनपद के जसपुर से लेकर खटीमा तक आप पार्टी 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक किसान न्याय यात्रा निकालेगी, जिसमें उनके पंजाब कि संगरूर लोकसभा से सांसद सरदार भगवंत मान शिरकत करेंगे. इस दौरान जिले की पांचों विधानसभाओं में भगवंत मान जनसभा करेंगे और जनसंवाद करेंगे.
पढ़ें- पूर्वोत्तर के दौरे पर शाह, बोले- बीजेपी की सरकार के बाद मणिपुर बंद नहीं हुआ
किसान न्याय यात्रा का ये रहेगा रूट
काशीपुर में प्रेस वार्ता के दौरान आप नेता और यात्रा संयोजक दीपक बाली ने बताया 29 दिसम्बर को भगवंत मान सुबह 9 बजे नादेही के पास ग्राम रायपुर में उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुंचेंगे. वहां से खटीमा तक पहुंचने वाली किसान न्याय यात्रा में शिरकत करेंगे. उनके साथ आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया और प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर भी होंगे.
- काशीपुर में नई अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करने के बाद मान मंडी गेस्ट हाउस में ही पत्रकारों से वार्ता भी करेंगे.
- उसके बाद किसान न्याय यात्रा बाजपुर पहुंचेगी और दोपहर एक बजे रामराज रोड पर किसान मंडी में आयोजित जनसभा को मान संबोधित करेंगे.
- यहां से किसान न्याय यात्रा गदरपुर होते हुए रुद्रपुर पहुंचेगी. जहां 3 बजे श्याम टॉकीज रोड कंचन तारा होटल में जनसभा को संबोधित कर भगवंत मान रुद्रपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
- 30 दिसंबर को किसान यात्रा फिर शुरू होगी और किच्छा सितारगंज होते हुए सुबह 11 बजे गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के पास पहुंचेगी और वहीं पर जनसभा होगी.
- यहां के बाद किसान यात्रा खटीमा पहुंचेगी और शाम 3 बजे तराई बीज निगम मैदान कंजाबाग चौराहा पर जनसभा के उपरांत किसान न्याय यात्रा संपन्न हो जाएगी. अपने इस दौरे में विभिन्न किसानों से भी मुलाकात करेंगे.