कोटद्वार: नगर निगम को पर्याप्त बजट और संसाधन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मेयर हेमलता नेगी और उनके सहयोगी पार्षदों का धरना प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी रहा. इस मौके पर पार्षदों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
वहीं, मेयर हेमलता नेगी का कहना है कि नगर निगम पूर्व नगर पालिका के ढांचे पर चल रहा है, जिसमें क्षेत्र का विस्तार तो हो गया है लेकिन संसाधन कम है. ऐसे में भाजपा सरकार का सबका साथ सबका विकास वाले नारे पर भाबर की जनता सवाल खड़ी कर रही है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के कई पार्षद क्षेत्र जनता के साथ नगर निगम कार्यालय के बाहर चल रहे धरना स्थल पर पहुंचे. साथ ही मेयर के साथ कंधे से कंधे मिलाकर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और कहा कि जब तक राज्य सरकार कोटद्वार नगर निगम के विकास के लिए बजट नहीं देती तब तक धरना जारी रहेगा.
वहीं, मेयर ने कहा कि सरकार को सब पता है कि नगर निगम क्षेत्र में मेयर और पार्षद धरने पर बैठे है. ऐसे में जबतक सरकार उन्हें वार्ता के लिए समय नहीं देती, तबतक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: अब दून अस्पताल के डॉक्टरों का तैयार होगा रिपोर्ट कार्ड, आंकड़े जुटाने में जुटा प्रबंधन
वहीं, पार्षद विवेक शाह का कहना है कि राज्य सरकार लगातार नगर निगम का शोषण कर रही है. इसे बने एक साल हो गया, लेकिन एक भी विकास कार्य क्षेत्र में नहीं हुआ. ऐसे में उन्हें मजबूरन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल कर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है, अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वह विधानसभा कूच करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.