ETV Bharat / state

कीर्तिनगर की 97 ग्राम सभाओं में गहराया बिजली संकट, SDO कार्यालय का घेराव - श्रीनगर हिंदी समाचार

श्रीनगर के कीर्तिनगर विकास खंड की 97 ग्राम सभाओं में आए दिन बिजली की समस्या बनी रहती है. रोजाना घंटों तक बिजली गुल रहने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इससे परेशान ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों ने बिजली विभाग के SDO कार्यालय का घेराव किया.

Srinagar
ग्रामीणों ने किया SDO कार्यलय का घेराव
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 4:04 PM IST

श्रीनगर: कीर्तिनगर विकास खंड की 97 ग्राम सभाओं में आए दिन बिजली आपूर्ति की समस्या बनी रहती है. गांवों को जाने वाले बिजली के तार इधर-उधर बेतरतीब लटके हुए हैं. बिजली के पोल भी काफी जर्जर हो चुके हैं. ये बिजली के पोल कभी भी गिर सकते हैं. इससे गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों ने बिजली विभाग के SDO कार्यालय का घेराव कर विरोध जताया और विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की.

कीर्तिनगर के प्रधान का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी ठीक से काम ही नहीं करते हैं. प्रधान का कहना है कि जब वो अपने गांव की बिजली की समस्या लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों के पास आते हैं, तो अधिकारी बिना उनकी समस्या सुने बैरंग वापस लौटा देते हैं. ऐसे में उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को एकत्र कर आदोलन की राह पकड़ी है.

ये भी पढ़ें: आज देहरादून में लगेगी 1 लाख लोगों को वैक्सीन, CM धामी ने किया कैंप का शुभारंभ

प्रधान संघ के अध्यक्ष सनय कुकसाल ने बताया कि जब संघ के उपाध्यक्ष अपनी समस्या लेकर SDO कीर्तिनगर के पास गए तो उनसे ये कहा गया कि वो आपके नौकर नहीं हैं. उधर, रानीहाट की ग्राम प्रधान आशा देवी ने कहा कि उनके गांव में चार-चार महीने बीत जाते हैं, तब कहीं बिजली के मीटर की रीडिंग नोट की जाती है, जबकि मीटर की रीडिंग हर महीने नोट होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: नगर पंचायत अगस्त्यमुनि को HC से राहत, ई-निविदा की प्रक्रिया पर लगी रोक

वहीं, प्रधान पाली राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके गांव में लगे बिजली के पोल काफी जर्जर हो गए हैं. बिजली के तार बेतरतीब लटके हुए हैं. इस कारण राह चलते किसी को भी कभी भी करंट का झटका लग सकता है. वहीं, प्रधान राजेंद्र ने बताया कि पूरे कीर्तिंनगर विकास खंड की 97 ग्राम सभाओं की यही समस्या है.

श्रीनगर: कीर्तिनगर विकास खंड की 97 ग्राम सभाओं में आए दिन बिजली आपूर्ति की समस्या बनी रहती है. गांवों को जाने वाले बिजली के तार इधर-उधर बेतरतीब लटके हुए हैं. बिजली के पोल भी काफी जर्जर हो चुके हैं. ये बिजली के पोल कभी भी गिर सकते हैं. इससे गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों ने बिजली विभाग के SDO कार्यालय का घेराव कर विरोध जताया और विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की.

कीर्तिनगर के प्रधान का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी ठीक से काम ही नहीं करते हैं. प्रधान का कहना है कि जब वो अपने गांव की बिजली की समस्या लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों के पास आते हैं, तो अधिकारी बिना उनकी समस्या सुने बैरंग वापस लौटा देते हैं. ऐसे में उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को एकत्र कर आदोलन की राह पकड़ी है.

ये भी पढ़ें: आज देहरादून में लगेगी 1 लाख लोगों को वैक्सीन, CM धामी ने किया कैंप का शुभारंभ

प्रधान संघ के अध्यक्ष सनय कुकसाल ने बताया कि जब संघ के उपाध्यक्ष अपनी समस्या लेकर SDO कीर्तिनगर के पास गए तो उनसे ये कहा गया कि वो आपके नौकर नहीं हैं. उधर, रानीहाट की ग्राम प्रधान आशा देवी ने कहा कि उनके गांव में चार-चार महीने बीत जाते हैं, तब कहीं बिजली के मीटर की रीडिंग नोट की जाती है, जबकि मीटर की रीडिंग हर महीने नोट होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: नगर पंचायत अगस्त्यमुनि को HC से राहत, ई-निविदा की प्रक्रिया पर लगी रोक

वहीं, प्रधान पाली राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके गांव में लगे बिजली के पोल काफी जर्जर हो गए हैं. बिजली के तार बेतरतीब लटके हुए हैं. इस कारण राह चलते किसी को भी कभी भी करंट का झटका लग सकता है. वहीं, प्रधान राजेंद्र ने बताया कि पूरे कीर्तिंनगर विकास खंड की 97 ग्राम सभाओं की यही समस्या है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.