ETV Bharat / state

बिपिन रावत के पैतृक गांव में निशुल्क सिलाई प्रक्षिशण केंद्र का शुभारंभ, स्वावलंबी बनेंगी महिलाएं - Bipin Rawat uncle Bharat Singh Rawat

महाराष्ट्र के लातूर की संस्था डॉ. हरिवंश राय बच्चन प्रबोधन प्रतिष्ठान ने भारत के पहले सीडीएस स्वर्गीय बिपिन रावत के पैतृक गांव में निशुल्क सिलाई प्रक्षिशण केंद्र खोला है. सेंटर में 80 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. इस सिलाई प्रक्षिशण केंद्र का शुभारंभ बिपिन रावत के चाचा भरत सिंह रावत ने किया.

General Bipin Rawat
निशुल्क सिलाई प्रक्षिशण केंद्र का शुभारंभ
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 11:11 AM IST

Updated : Apr 26, 2022, 11:16 AM IST

कोटद्वार: देश के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत (first CDS Late General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका की स्मृति में महाराष्ट्र की एक संस्था ने उनके पैतृक गांव सैणां में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र (Sewing Training Center in Sainan) खोला है. संस्था का उदेश्य गांव की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का है. इस सिलाई प्रशिक्षण सेंटर का शुभारंभ बिपिन रावत के चाचा भरत सिंह रावत (Bipin Rawat uncle Bharat Singh Rawat) ने किया.

जनरल बिपिन रावत और मधुलिका के आस्मिक निधन के बाद महाराष्ट्र के लातूर की संस्था डॉ. हरिवंश राय बच्चन प्रबोधन प्रतिष्ठान (Dr Harivansh Rai Bachchan Enlightenment Foundation) ने सैणां गांव को गोद लिया है. संस्था ने गांव की 80 महिलाओं को निशुल्क सिलाई प्रक्षिशण का देने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए गांव में 45 मशीन की यूनिट लगाई गई है.

निशुल्क सिलाई प्रक्षिशण केंद्र का शुभारंभ

ये भी पढ़ें: जनरल बिपिन रावत के गांव को महाराष्ट्र के NGO ने लिया गोद, स्कूल-अस्पताल का कराएगी निर्माण

वहीं, पूर्व में संस्था ने बिरमोली गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाई स्कूल के छात्रों को साइकिल वितरण किया था. साथ ही गांव के पैदल मार्गों का सुधारीकरण व स्ट्रीट लाइट लगाने का काम कर रही है. वहीं, बिपिन रावत के पैतृक मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति पर है.

बता दें कि स्वर्गीय बिपिन रावत के पैतृक गांव सैणां में महाराष्ट्र के लातूर की संस्था डॉ. हरिवंश राय बच्चन प्रबोधन प्रतिष्ठान कार्य कर रही है. पहले संस्था ने गांव के स्कूली बच्चों को साइकिल वितरण की और अब 80 महिलाओं को निशुल्क सिलाई प्रक्षिशण देने का कार्यक्रम बनाया है. स्वर्गीय बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका के सपनों को साकार करते हुए गांव में उच्च स्तरीय अस्पताल खोलने की योजना पर कार्य चल रहा है.

कोटद्वार: देश के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत (first CDS Late General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका की स्मृति में महाराष्ट्र की एक संस्था ने उनके पैतृक गांव सैणां में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र (Sewing Training Center in Sainan) खोला है. संस्था का उदेश्य गांव की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का है. इस सिलाई प्रशिक्षण सेंटर का शुभारंभ बिपिन रावत के चाचा भरत सिंह रावत (Bipin Rawat uncle Bharat Singh Rawat) ने किया.

जनरल बिपिन रावत और मधुलिका के आस्मिक निधन के बाद महाराष्ट्र के लातूर की संस्था डॉ. हरिवंश राय बच्चन प्रबोधन प्रतिष्ठान (Dr Harivansh Rai Bachchan Enlightenment Foundation) ने सैणां गांव को गोद लिया है. संस्था ने गांव की 80 महिलाओं को निशुल्क सिलाई प्रक्षिशण का देने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए गांव में 45 मशीन की यूनिट लगाई गई है.

निशुल्क सिलाई प्रक्षिशण केंद्र का शुभारंभ

ये भी पढ़ें: जनरल बिपिन रावत के गांव को महाराष्ट्र के NGO ने लिया गोद, स्कूल-अस्पताल का कराएगी निर्माण

वहीं, पूर्व में संस्था ने बिरमोली गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाई स्कूल के छात्रों को साइकिल वितरण किया था. साथ ही गांव के पैदल मार्गों का सुधारीकरण व स्ट्रीट लाइट लगाने का काम कर रही है. वहीं, बिपिन रावत के पैतृक मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति पर है.

बता दें कि स्वर्गीय बिपिन रावत के पैतृक गांव सैणां में महाराष्ट्र के लातूर की संस्था डॉ. हरिवंश राय बच्चन प्रबोधन प्रतिष्ठान कार्य कर रही है. पहले संस्था ने गांव के स्कूली बच्चों को साइकिल वितरण की और अब 80 महिलाओं को निशुल्क सिलाई प्रक्षिशण देने का कार्यक्रम बनाया है. स्वर्गीय बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका के सपनों को साकार करते हुए गांव में उच्च स्तरीय अस्पताल खोलने की योजना पर कार्य चल रहा है.

Last Updated : Apr 26, 2022, 11:16 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.