श्रीनगर: सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. इसी कड़ी में SDRF और पुलिस की टीम ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया.
पहली घटना में पौड़ी की ओर से आ रही कार असंतुलित होकर बीच सड़क पर पलट गई. हादसे की सूचना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हालांकि इस हादसे में कार सवार लोगों को हल्की चोटें आईं. पुलिस ने दूसरे वाहन से सभी को घर भिजवा दिया. वहीं, दूसरी तरफ SDRF और पुलिस की ओर से मूल्यगांव में कॉम्बैक रेस्क्यू मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान एक बस खाई में जा गिरी, जिसके बाद SDRF और पुलिस की संयुक्त टीम ने मूल्यगांव पहुंच कर राहत बचाव कार्य किया.
ये भी पढ़ें: तीरथ कैबिनेट की बैठक कल, हाईकोर्ट की फटकार के बाद चारधाम यात्रा पर हो सकता है विचार
कीर्तिनगर कोतवाल ने बताया कि चार धाम यात्रा के दौरान इस तरह की दुर्घटनायें हो जाती हैं. इसे देखते हुए पुलिस और SDRF को हमेशा तैयार रहना पड़ता है. इसी कड़ी में बिना किसी सूचना के गुरुवार को मॉक ड्रिल आयोजित किया गया.