हरिद्वार: खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कैंप ऑफिस फायरिंग मामले में एक्शन हुआ है. मामले में जेल भेजे गए पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ अब डीएम हरिद्वार ने सख्त रूख अपनाया है. डीएम हरिद्वार ने प्रणव सिंह, देवयानी सिंह और उनके पुत्र दिव्य प्रताप सिंह के नाम से जारी नौ हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं, साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है.
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने शस्त्र लाइसेंस परमिशन की शर्तों का उल्लंघन किये जाने व कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये हैं.
जिलाधिकारी ने मामले में कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए-
- दिव्य प्रताप सिंह (पुत्र कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन) के शस्त्र लाइसेंस संख्या 2108/13 रिवाल्वर नंबर 3107638-32, शस्त्र लाइसेंस संख्या 2109/13 रिवाल्वर नंबर 75931-32 बोर व शस्त्र लाइसेंस नंबर 2104/13 बंदूक नंबर 148042 निरस्त किया है.
- सुभद्रा देवी (कुंवर देवरानी, पत्नी कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन) के शस्त्र लाइसेंस संख्या 1237/99 बंदूक डीबीबीएल, शस्त्र लाइसेंस संख्या 1492/03 पिस्टल नंबर 0041 व शस्त्र लाइसेंस सं० 1669/07 पिस्टल नं० 623745ए को निरस्त किया है.
- कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (पुत्र नरेंद्र सिंह) के शस्त्र लाइसेंस नंबर 1038/93 रायफल नं0 2576544 डीबीएल, शस्त्र लाइसेंस नंबर 1039/1993 पिस्टल नं०-ए-1707 व शस्त्र लाइसेंस नं0 2256/14 रिवाल्वर-ए-1905-32 बोर को भी निरस्त कर दिया है.
बता दें कि, रविवार 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ फायरिंग की. इसके बाद उमेश कुमार के स्टाफ के साथ मारपीट भी की. फायरिंग के बाद चैंपियन वहां से फरार हो गये. मामले की जानकारी मिलते ही उमेश कुमार भी अपने कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद देर शाम चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया गया. आज उन्हें जेल भेज दिया गया है.
पढे़ं- रोशनाबाद जेल से सामने आई प्रणब चैंपियन की पहली तस्वीर, वीडियो में थका दिखा विवादों का 'शेर'