ETV Bharat / state

कोटद्वार की रोहिणी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भाभा परमाणु अनुसंधान में बनीं साइंटिफिक ऑफिसर - कोटद्वार की रहने वाली रोहिणी अग्रवाल

कोटद्वार की रहने वाली रोहिणी अग्रवाल ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई में साइंटिफिक ऑफिसर के तौर पर ज्वॉइन की हैं.

rohini-aggarwal-of-kotdwar-became-scientific-officer-at-bhabha-atomic-research-center-in-mumbai
रोहिणी अग्रवाल ने बढ़ाया प्रदेश का मान
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 7:26 PM IST

कोटद्वार: पहाड़ की बेटी रोहिणी अग्रवाल ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई में साइंटिफिक ऑफिसर बन कोटद्वार के साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. रोहिणी अग्रवाल कोटद्वार के जौनपुर मोहल्ले की निवासी हैं.

बता दें, रोहिणी ने एक नवंबर को पदभार ग्रहण किया है. इससे पहले उन्होंने ग्यारह महीने तक कलपक्कम तमिलनाडु स्थित इंदिरा गांधी परमाणु संयत्र संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त किया. इससे पूर्व वह आईआईटी मुंबई में रसायन विज्ञान में शोध कर रही थीं. उनकी इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

पढ़ें- शहीद सम्मान यात्रा: सैन्य गांव सवाड़ से शुरू, नड्डा बोले- कांग्रेस और कमीशन एक सिक्के के दो पहलू

रोहिणी अग्रवाल भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई में वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर नियुक्त हुई हैं. वह कोटद्वार के जौनपुर मोहल्ले की निवासी हैं. उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा सिमलचौड़ स्थित टीसीजी पब्लिक स्कूल से 10 सीजीपीए के साथ पास की. इण्टरमीडिएट की परीक्षा बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से 98 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है.

पढ़ें- यूपी-उत्तराखंड परिसंपत्ति मामला: CM योगी से मिलने से बाद सीएम धामी बोले- विवाद जैसी कोई स्थिति नहीं

रोहिणी अग्रवाल ने बीएससी ऑनर्स रसायन विज्ञान करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध कॉलेज मिरांडा हाऊस से टॉप किया. रोहिणी अग्रवाल ने एमएससी रसायन विज्ञान में आईआईटी दिल्ली से करने के बाद उत्तराखंड सेट एवं यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा उच्च अंकों के साथ उत्तीर्ण की. जिसके बाद वह प्रधानमंत्री नेशनल रिसर्च फैलोशिप प्राप्त करने में सफल हुई.

पढ़ें- परिसंपत्ति विवाद पर CM धामी से बोले हरीश रावत, खाली हाथ मत आइए

रोहिणी अग्रवाल के पिता डॉ विजय कुमार अग्रवाल वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर के प्राचार्य पद पर सेवारत हैं. उनकी मां शशि अग्रवाल गृहणी हैं. रोहिणी की बड़ी बहन सलोनी बीटेक एवं एमबीए करने के बाद बैंगलुरु में एक कंपनी में सेवारत हैं, जबकि छोटा भाई अनुग्रह अग्रवाल चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहा है.

कोटद्वार: पहाड़ की बेटी रोहिणी अग्रवाल ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई में साइंटिफिक ऑफिसर बन कोटद्वार के साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. रोहिणी अग्रवाल कोटद्वार के जौनपुर मोहल्ले की निवासी हैं.

बता दें, रोहिणी ने एक नवंबर को पदभार ग्रहण किया है. इससे पहले उन्होंने ग्यारह महीने तक कलपक्कम तमिलनाडु स्थित इंदिरा गांधी परमाणु संयत्र संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त किया. इससे पूर्व वह आईआईटी मुंबई में रसायन विज्ञान में शोध कर रही थीं. उनकी इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

पढ़ें- शहीद सम्मान यात्रा: सैन्य गांव सवाड़ से शुरू, नड्डा बोले- कांग्रेस और कमीशन एक सिक्के के दो पहलू

रोहिणी अग्रवाल भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई में वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर नियुक्त हुई हैं. वह कोटद्वार के जौनपुर मोहल्ले की निवासी हैं. उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा सिमलचौड़ स्थित टीसीजी पब्लिक स्कूल से 10 सीजीपीए के साथ पास की. इण्टरमीडिएट की परीक्षा बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से 98 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है.

पढ़ें- यूपी-उत्तराखंड परिसंपत्ति मामला: CM योगी से मिलने से बाद सीएम धामी बोले- विवाद जैसी कोई स्थिति नहीं

रोहिणी अग्रवाल ने बीएससी ऑनर्स रसायन विज्ञान करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध कॉलेज मिरांडा हाऊस से टॉप किया. रोहिणी अग्रवाल ने एमएससी रसायन विज्ञान में आईआईटी दिल्ली से करने के बाद उत्तराखंड सेट एवं यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा उच्च अंकों के साथ उत्तीर्ण की. जिसके बाद वह प्रधानमंत्री नेशनल रिसर्च फैलोशिप प्राप्त करने में सफल हुई.

पढ़ें- परिसंपत्ति विवाद पर CM धामी से बोले हरीश रावत, खाली हाथ मत आइए

रोहिणी अग्रवाल के पिता डॉ विजय कुमार अग्रवाल वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर के प्राचार्य पद पर सेवारत हैं. उनकी मां शशि अग्रवाल गृहणी हैं. रोहिणी की बड़ी बहन सलोनी बीटेक एवं एमबीए करने के बाद बैंगलुरु में एक कंपनी में सेवारत हैं, जबकि छोटा भाई अनुग्रह अग्रवाल चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.