श्रीनगर: नगरपालिका श्रीनगर ने गिरगांव में बनाए जा रहे ट्रंचिंग ग्राउंड और कूड़े के निस्तारण के लिए बनाए जा रहे सेनेटरी लेंडफील के लिए जिला प्रशासन सहित पर्यावरण मंत्रालय के साथ जनसुनवाई की. लेकिन सुनवाई में सूचना की कमी के चलते आस-पास के गांवों के लोग नहीं आ सके, जिससे सीमित लोगों के बीच ही जनसुनवाई सिमट कर रह गई. हालांकि बैठक में फैसला लिया गया कि करीब 7 करोड़ की लागत से सेनेटरी लैंडफिल बनाया जाएगा.
सुनवाई में जितने भी लोग आए, उन्होंने प्रशासन और विशेषज्ञों से कूड़े के निस्तारण की जानकारी ली. साथ ही लोगों ने रोजगार सम्बंधी विषयों को भी जनसुनवाई में उठाया. लोगों का ये भी कहना था कि साइड डेवलपमेंट के बाद क्या प्रशासन यहां ग्रीन बेल्ट का निर्माण करवाएगा? वहीं सुनवाई में एडीएम पौड़ी, उपजिलाधिकारी श्रीनगर, तहसीलदार श्रीनगर, नगरपालिका अध्यक्ष सहित तमाम सभासद भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः विजिलेंस टीम के साथ मारपीट प्रकरणः ऊर्जा निगम के कर्मचारियों का प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग
वहीं, इस मौके पर एडीएम पौड़ी ने बताया कि सभी लोगों को जनसुनवाई के बारे में जानकारी दी गई थी. लोगों की समस्याओं को सुनकर उसमें सुधार किया जाएगा. इसके साथ ही लोगों की कुछ समस्याओं को पर्यावरण मंत्रालय के पास भेजा जाएगा.