पौड़ी: कुछ समय पहले उधम सिंह नगर में पूर्व अपर जिलाधिकारी ने मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों के साथ अभद्रता की थी. जिसके बाद से सभी कर्मचारी हड़ताल पर हैं. मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ की ओर से बीते 16 दिसंबर को एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि उधम सिंह नगर में कार्यरत कर्मचारियों के पक्ष में 17 और 18 तारीक को सभी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर इसका विरोध करेंगे. जिसके बाद आज पौड़ी में भी मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया.
मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष जसपाल रावत ने बताया कि जिस तरह से उधम सिंह नगर में मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कर्मचारी इतने दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन शासन- प्रशासन है कि इनकी सुध लेने को तैयार नहीं है.
पढ़ें-हल्द्वानीः रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि 12 दिसंबर से सभी मिनिस्ट्रियल कर्मचारी हड़ताल पर हैं. ये सभी कर्मचारी अपर जिला अधिकारी का ट्रांसफर करने की मांग कर रहे हैं. मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी मांग नहीं मानी गई तो आने वाले सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से सरकार की होगी.