पौड़ी: उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र में उनका विरोध शुरू हो गया है. अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लॉक प्रमुख रजनी रावत की अध्यक्षता में क्षेत्रवासियों ने ब्लॉक मुख्यालय में प्रदर्शन किया.
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रजनी रावत ने कहा कि ब्लॉक से लगातार शिक्षण संस्थानों को अन्य जगह शिफ्ट किया जा रहा है. जिसका पाबौ की जनता लगातार विरोध कर रही है. जिसको लेकर आज ब्लॉक मुख्यालय पाबौ में धरना-प्रदर्शन किया गया. यही नहीं ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि क्षेत्र में अपना भ्रमण करेगा तो उसका विरोध किया जाएगा.
रजनी रावत ने कहा कि प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री और क्षेत्र के विधायक धन सिंह रावत के क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों को श्रीनगर शिफ्ट किया जा रहा है. इससे क्षेत्र में छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: खटीमाः गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
उनका कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से उनके क्षेत्र के साथ छलावा किया जा रहा है. इससे पहले पॉलिटेक्निक और आईटीआई को श्रीनगर शिफ्ट कर दिया गया था. अब राठ विकास अभिकरण को पाबौ से दूर थलीसैंण में शिलान्यास किया गया है. पूर्व सरकार ने राठ विकास अभिकरण को पाबौ में बनाने की घोषणा की थी. अगर 15 दिन के अंदर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.