ETV Bharat / state

चुनावी बिगुल बजते ही एक्शन में प्रशासन, हटने लगे पोस्टर,बैनर

प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद सभी सरकारी संपत्तियों पर लगे होर्डिंग्स, बैनर पोस्टर उतारे जा रहे हैं.

poster-banners-started-to-be-removed-from-government-properties-as-soon-as-the-code-of-conduct-came-into-force-in-uttarakhand
सरकारी संपत्ति से होर्डिंग, पोस्टर, बैनर हटाने का काम शुरू
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 8:58 PM IST

देहरादून/मसूरी/श्रीनगर/ काशीपुर/बागेश्वर: प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जिसके बाद से राज्य निर्वाचन आयोग एक्शन में आ गया है. आचार संहिता लागू होने के बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सरकारी संपत्ति पर लगे पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स को हटाने का काम तेज हो गया है. इसके अलावा प्रदेश में लोक संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत काम किया जा रहा है.

देहरादून में 48 घंटे के भीतर हट जाएंगे पोस्टर बैनर: राजधानी देहरादून में आज नगर निगम ने बैनर, पोस्टर, होर्डिंग को हटाने के लिए अभियान चलाया. आचार सहिंता लागू होने के बाद नगर निगम ने अलग-अलग टीमें बनाकर शहरभर में बैनर और पोस्टर हटाने का काम शुरू कर दिया है. 48 घंटे के भीतर शहर के सभी बैनर पोस्टर होर्डिंग्स एवं अन्य तरह की चुनाव प्रचार सामग्री को हटा दिया जाएगा. नगर आयुक्त और नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता अभिषेक रुहेला ने बताया निर्वाचन आयोग की तरफ से आचार संहिता प्रदेश में लग चुकी है. जिसका पूर्ण रूप से पालन करना हमारी जिम्मेदारी है. निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार सामग्री पर पूर्ण रूप से जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उन पर रोक लगाई है.

चुनावी बिगुल बजते ही एक्शन में प्रशासन.

मसूरी में भी आज सार्वजनिक स्थानों से राजनीतिक दलों के होर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटाए गए. मसूरी में अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती के नेतृत्व में पालिका की टीम ने मसूरी के सार्वजनिक स्थानों से राजनीतिक दलों के होर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटाने शुरू किये. आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल के निर्देश पर नगर पालिका की टीम गठित की. टीम ने मसूरी में लगे होर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटाए। साथ ही दीवार पर चिपके पोस्टर भी हटाये. अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों से राजनीतिक दलों के हेडिंग्स, बैनर, पोस्टर समेत अन्य प्रचार सामग्री हटा जा रही है. साथ ही चार पहिया वाहनों पर लगे राजनीतिक दलों के झंडे, बैक साइड में शीशे पर लगी संभावित प्रत्याशी की प्रचार सामग्री, हूटर सहित शीशे पर लगी काली फिल्मों को उतरवाने के निर्देश दिये गए हैं.

देहरादून में एक्शन में दिखा प्रशासन: निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों में की गई चुनाव की घोषणा के बाद प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी और डीआईजी ने जनपद के नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत लगाए गए राजनैतिक होर्डिंग,पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स आदि सामग्री को हटाये जाने के कार्य का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सचिवालय तिराहा, क्रास मॉल रोड, सर्वेचैक, नेहरू कॉलोनी, धर्मपुर मंडी, हर्रावाला में विभिन्न स्थानों का जायजा लिया. जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद नगर निगम क्षेत्र में तमाम जगहों पर लगाए गए राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग हटाए जा रहे हैं. जिसके लिए विधानसभावार टीमों का गठन किया गया है और कार्य लगातार गतिमान है.

श्रीनगर में एक्शन में जिला निर्वाचन अधिकारी: आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पौड़ी जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के निर्देशोंं के बाद पालिका प्रशासन भी हरकत में आ गया है. श्रीनगर निगर निगम क्षेत्र ओर पौड़ी नगर पालिका के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स हटाने का काम किया गया. राजनीतिक पार्टी के साथ-साथ राजनीतिक व्यक्ति के पोस्टर, पंपलेट फोटो के साथ ही सभी संदेशों को हटाया गया.

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के तहत मिले निर्देशों के अनुसार शहर में सरकारी संपत्तियों से राजनीतिक दलों के पोस्टर, पंपलेट हटाया जा रहा है.

काशीपुर में भी हटाये गये पोस्टर बैनर: काशीपुर में भी स्थानीय प्रशासन ने राजनीतिक पार्टियों के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी है. प्रशासन ने सड़कों, सार्वजनिक स्थलों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स हटाये. आज सुबह से ही मुख्य बाजार, रामनगर रोड, कुंडेश्वरी रोड , रतन सिनेमा रोड, महाराणा प्रताप चौक, मुरादाबाद रोड, समेत विभिन्न स्थानों पर नगर निगम की टीम ने राजनीतिक दलों के बैनर, होर्डिंग्स और फ्लेक्सियों को हटा कर कब्जे में ले लिया. नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद नगर में लगे राजनीतिक होर्डिंगों को हटवाया जा रहा है. अब कोई भी राजनीतिक होर्डिंग लगाया गया तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. नगर आयुक्त ने बताया रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना परमिशन के कोई भी लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करेगा. इस दौरान नगर निगम के अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा.

पढ़ें- आचार संहिता लागू होने के बाद एक्शन में राज्य निर्वाचन आयोग, जानें क्या है नियम, क्या-क्या होगा बैन

बागेश्वर में हटाए गए 70 प्रतिशत बैनर,पोस्टर: बागेश्वर में भी चुनाव तिथियों की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन अपने काम में जुट गया. बीते शाम से ही नगर क्षेत्र से राजनीतिक दलों और राजनीतिक मंशा वाले बैनर, पोस्टर और होर्डिंग हटाने का काम शुरू हो गया. विशेष अभियान में करीब 70 प्रतिशत बैनर पोस्टर हटा दिए गए हैं.

देहरादून/मसूरी/श्रीनगर/ काशीपुर/बागेश्वर: प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जिसके बाद से राज्य निर्वाचन आयोग एक्शन में आ गया है. आचार संहिता लागू होने के बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सरकारी संपत्ति पर लगे पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स को हटाने का काम तेज हो गया है. इसके अलावा प्रदेश में लोक संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत काम किया जा रहा है.

देहरादून में 48 घंटे के भीतर हट जाएंगे पोस्टर बैनर: राजधानी देहरादून में आज नगर निगम ने बैनर, पोस्टर, होर्डिंग को हटाने के लिए अभियान चलाया. आचार सहिंता लागू होने के बाद नगर निगम ने अलग-अलग टीमें बनाकर शहरभर में बैनर और पोस्टर हटाने का काम शुरू कर दिया है. 48 घंटे के भीतर शहर के सभी बैनर पोस्टर होर्डिंग्स एवं अन्य तरह की चुनाव प्रचार सामग्री को हटा दिया जाएगा. नगर आयुक्त और नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता अभिषेक रुहेला ने बताया निर्वाचन आयोग की तरफ से आचार संहिता प्रदेश में लग चुकी है. जिसका पूर्ण रूप से पालन करना हमारी जिम्मेदारी है. निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार सामग्री पर पूर्ण रूप से जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उन पर रोक लगाई है.

चुनावी बिगुल बजते ही एक्शन में प्रशासन.

मसूरी में भी आज सार्वजनिक स्थानों से राजनीतिक दलों के होर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटाए गए. मसूरी में अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती के नेतृत्व में पालिका की टीम ने मसूरी के सार्वजनिक स्थानों से राजनीतिक दलों के होर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटाने शुरू किये. आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल के निर्देश पर नगर पालिका की टीम गठित की. टीम ने मसूरी में लगे होर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटाए। साथ ही दीवार पर चिपके पोस्टर भी हटाये. अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों से राजनीतिक दलों के हेडिंग्स, बैनर, पोस्टर समेत अन्य प्रचार सामग्री हटा जा रही है. साथ ही चार पहिया वाहनों पर लगे राजनीतिक दलों के झंडे, बैक साइड में शीशे पर लगी संभावित प्रत्याशी की प्रचार सामग्री, हूटर सहित शीशे पर लगी काली फिल्मों को उतरवाने के निर्देश दिये गए हैं.

देहरादून में एक्शन में दिखा प्रशासन: निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों में की गई चुनाव की घोषणा के बाद प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी और डीआईजी ने जनपद के नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत लगाए गए राजनैतिक होर्डिंग,पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स आदि सामग्री को हटाये जाने के कार्य का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सचिवालय तिराहा, क्रास मॉल रोड, सर्वेचैक, नेहरू कॉलोनी, धर्मपुर मंडी, हर्रावाला में विभिन्न स्थानों का जायजा लिया. जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद नगर निगम क्षेत्र में तमाम जगहों पर लगाए गए राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग हटाए जा रहे हैं. जिसके लिए विधानसभावार टीमों का गठन किया गया है और कार्य लगातार गतिमान है.

श्रीनगर में एक्शन में जिला निर्वाचन अधिकारी: आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पौड़ी जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के निर्देशोंं के बाद पालिका प्रशासन भी हरकत में आ गया है. श्रीनगर निगर निगम क्षेत्र ओर पौड़ी नगर पालिका के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स हटाने का काम किया गया. राजनीतिक पार्टी के साथ-साथ राजनीतिक व्यक्ति के पोस्टर, पंपलेट फोटो के साथ ही सभी संदेशों को हटाया गया.

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के तहत मिले निर्देशों के अनुसार शहर में सरकारी संपत्तियों से राजनीतिक दलों के पोस्टर, पंपलेट हटाया जा रहा है.

काशीपुर में भी हटाये गये पोस्टर बैनर: काशीपुर में भी स्थानीय प्रशासन ने राजनीतिक पार्टियों के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी है. प्रशासन ने सड़कों, सार्वजनिक स्थलों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स हटाये. आज सुबह से ही मुख्य बाजार, रामनगर रोड, कुंडेश्वरी रोड , रतन सिनेमा रोड, महाराणा प्रताप चौक, मुरादाबाद रोड, समेत विभिन्न स्थानों पर नगर निगम की टीम ने राजनीतिक दलों के बैनर, होर्डिंग्स और फ्लेक्सियों को हटा कर कब्जे में ले लिया. नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद नगर में लगे राजनीतिक होर्डिंगों को हटवाया जा रहा है. अब कोई भी राजनीतिक होर्डिंग लगाया गया तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. नगर आयुक्त ने बताया रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना परमिशन के कोई भी लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करेगा. इस दौरान नगर निगम के अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा.

पढ़ें- आचार संहिता लागू होने के बाद एक्शन में राज्य निर्वाचन आयोग, जानें क्या है नियम, क्या-क्या होगा बैन

बागेश्वर में हटाए गए 70 प्रतिशत बैनर,पोस्टर: बागेश्वर में भी चुनाव तिथियों की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन अपने काम में जुट गया. बीते शाम से ही नगर क्षेत्र से राजनीतिक दलों और राजनीतिक मंशा वाले बैनर, पोस्टर और होर्डिंग हटाने का काम शुरू हो गया. विशेष अभियान में करीब 70 प्रतिशत बैनर पोस्टर हटा दिए गए हैं.

Last Updated : Jan 9, 2022, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.