श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य परीक्षा बोर्ड ने कॉलेज को 18 पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा कोर्स के संचालन की अनुमति दे दी है. पांच विभागों में दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्ष आगामी शिक्षण सत्र 2021-22 से शुरू किया जाएगा.
राजकीय मेडिकल कॉलेज ने गत वर्ष सितंबर माह में बाल रोग, स्त्री रोग, रेडियो डायग्नोसिस, नाक-कान-गला रोग, नेत्र रोग और एनेस्थीसिया विभाग में पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा कोर्स शुरू करने के लिए आवेदन किया था. संस्थान ने एनबीई से 34 सीटें मांगी थी. नवम्बर माह ने एनबीई ने अनुमति के लिए निरीक्षण किया था.
पढ़ें- CM तीरथ को अपनी ही सरकार के फैसले बदलना पड़ न जाए भारी, लगाए जा रहे कयास
जिसके बाद पांच अप्रैल को एनबीई ने सत्र 2021-22 से पांच विषयों में पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा कोर्स शुरू करने की अनुमति दे दी. एनबीई ने 18 सीट स्वीकृति की हैं. कॉलेज के प्रधानाचार्य सीएमएस रावत ने इसे राज्य हित में बताया है. उन्होंने कहा इससे राज्य को विशेषज्ञ डॉक्टर मिल सकेंगे.