खटीमा/पौड़ी: चंपावत पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बनबसा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. वहीं एसपी ने थाने में मौजूद असलाह,मालखाना, मैस,बैरिक आदि का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं सीओ पौड़ी प्रेमलाल टम्टा ने थलीसैंण थाने में अव्यवस्थाओं पर कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.उन्होंने थाने में विभिन्न लंबित प्रकरणों के साथ ही आपदा प्रबंधन के उपकरणों पर नियमित मॉकड्रिल करने के निर्देश दिए.
सीओ प्रेमलाल टम्टा ने औचक निरीक्षण कर थानाध्यक्ष को लंबित प्रकरणों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए. कहा कि पुलिसकर्मी थाने में आने वाले हर फरियादी की शिकायत का निस्तारण तय समय पर करें. सीओ ने थाने में रखी आपदा प्रबंधन से संबंधित सामग्री को हर समय एक्टिव मोड पर रखने के निर्देश दिए.
साथ ही समय-समय पर आपदा को लेकर मॉकड्रिल करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों के साथ मित्रता व बंधुत्व के भाव को बनाये रखे. उन्होंने फायर सर्विस कर्मियों को जीवन रक्षा कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने थाना परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए.