ETV Bharat / state

पौड़ी जिले की आवासीय बस्ती में आया गुलदार, CCTV में कैद हुई तस्वीर

पौड़ी जिले की आवासीय बस्तियों में गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी में कैद हुई है. वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है.

leapord
वन महकमा मुस्तैद
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 1:58 PM IST

पौड़ी: जिले की आवासीय बस्तियों के नजदीक गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा हैं. एक प्राइवेट विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की चहलकदमी कैद हुई है. इसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही पिंजरा लगा दिया है, जिससे शहरवासियों को गुलदार की दहशत से निजात मिल सके.

गौर हो कि नागदेव रेंज के रेंजर अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि पौड़ी के एक प्राइवेट विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे में लगातार गुलदार दिखाई दे रहा है. लोगों की सूचना पर क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही पिंजरा लगा दिया गया है. विभाग के कर्मचारी गुलदार को ट्रेस कर रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है.

गुलदार पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा.

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट में राष्ट्रीय पशु को खतरा, 15 साल में सेही और सांप के हमले में 3 बाघों की गई जान

नागदेव रेंजर अनिल कुमार भट्ट ने लोगों को घरों से अनावश्यक न निकलने और आसपास की झाड़ियों को साफ करने की अपील की है. ताकि गुलदार को छुपने के लिए स्थान न मिल सके. अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि वन विभाग अपने स्तर पर कार्य कर रहा है. लेकिन लोगों को भी अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक होना होगा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: रुड़की में ट्रैक्टर को बना दिया 'शराब ठेका', बिक्री करते वीडियो वायरल

बता दें कि, उत्तराखंड में इससे पहले भी कई बार विभिन्न जगहों के रिहायशी इलाकों में गुलदार चहलकदमी करते देखा गया है. गुलदारों की ये चहलकदमी कभी-कभी जंगलों में पानी की कमी के कारण भी होती है.

पौड़ी: जिले की आवासीय बस्तियों के नजदीक गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा हैं. एक प्राइवेट विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की चहलकदमी कैद हुई है. इसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही पिंजरा लगा दिया है, जिससे शहरवासियों को गुलदार की दहशत से निजात मिल सके.

गौर हो कि नागदेव रेंज के रेंजर अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि पौड़ी के एक प्राइवेट विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे में लगातार गुलदार दिखाई दे रहा है. लोगों की सूचना पर क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही पिंजरा लगा दिया गया है. विभाग के कर्मचारी गुलदार को ट्रेस कर रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है.

गुलदार पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा.

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट में राष्ट्रीय पशु को खतरा, 15 साल में सेही और सांप के हमले में 3 बाघों की गई जान

नागदेव रेंजर अनिल कुमार भट्ट ने लोगों को घरों से अनावश्यक न निकलने और आसपास की झाड़ियों को साफ करने की अपील की है. ताकि गुलदार को छुपने के लिए स्थान न मिल सके. अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि वन विभाग अपने स्तर पर कार्य कर रहा है. लेकिन लोगों को भी अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक होना होगा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: रुड़की में ट्रैक्टर को बना दिया 'शराब ठेका', बिक्री करते वीडियो वायरल

बता दें कि, उत्तराखंड में इससे पहले भी कई बार विभिन्न जगहों के रिहायशी इलाकों में गुलदार चहलकदमी करते देखा गया है. गुलदारों की ये चहलकदमी कभी-कभी जंगलों में पानी की कमी के कारण भी होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.