ETV Bharat / state

पौड़ी: दुकानदार ने नाबालिग से की छेड़छाड़, पीड़िता की मां ने दर्ज कराई शिकायत - आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट

पौड़ी में एक दुकानदार ने मासूम के साथ छेड़छाड़ की. मामले में पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ राजस्व पुलिस ने मामला दर्ज किया है. वहीं, मामले की जांच रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किए जाने के लिए डीएम को पत्र भेजा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 5:30 PM IST

पौड़ी: राजस्व क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला (minor molestation case) प्रकाश में आया है. आरोप है कि गांव के ही एक दुकानदार ने 12 वर्षीय बालिका के साथ छेड़छाड़ (12 year old girl molested) की. पीड़िता की मां की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. मामले की जांच रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किए जाने के लिए डीएम को पत्र भेजा है.

जानकारी अनुसार पौड़ी तहसील के राजस्व क्षेत्र में 12 साल की मासूम बाजार में रबड़ और पेंसिल लेने गई थी. जहां दुकानदार ने बच्ची को अकेला देख, उसके साथ छेड़छाड़ की. मामले का खुलासा तब हुआ, जब बच्ची घर पहुंची और कमरे में जाकर रोने लगी. मां के पूछने पर बच्ची ने आपबीती सुनाई. नाबालिग बच्ची की बात सुनकर माता पिता सन्न रह गए.
ये भी पढ़ें: एटीएम बदलकर ठग ने युवती के खाते से उड़ाए ₹37 हजार, जांच में जुटी पुलिस

नाबालिग की मां ने राजस्व पुलिस को तहरीर सौंपी, जिसमें उन्होंने आरोपी दुकानदार पर बेटी के साथ छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. पीड़िता की मां ने राजस्व पुलिस से मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

राजस्व उपनिरीक्षक दीपक बेलवाल ने कहा नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, छेड़छाड़, एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किए जाने के लिए डीएम पौड़ी को पत्र भेजा गया है. जल्द ही मामला रेगुलर पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा.

पौड़ी: राजस्व क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला (minor molestation case) प्रकाश में आया है. आरोप है कि गांव के ही एक दुकानदार ने 12 वर्षीय बालिका के साथ छेड़छाड़ (12 year old girl molested) की. पीड़िता की मां की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. मामले की जांच रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किए जाने के लिए डीएम को पत्र भेजा है.

जानकारी अनुसार पौड़ी तहसील के राजस्व क्षेत्र में 12 साल की मासूम बाजार में रबड़ और पेंसिल लेने गई थी. जहां दुकानदार ने बच्ची को अकेला देख, उसके साथ छेड़छाड़ की. मामले का खुलासा तब हुआ, जब बच्ची घर पहुंची और कमरे में जाकर रोने लगी. मां के पूछने पर बच्ची ने आपबीती सुनाई. नाबालिग बच्ची की बात सुनकर माता पिता सन्न रह गए.
ये भी पढ़ें: एटीएम बदलकर ठग ने युवती के खाते से उड़ाए ₹37 हजार, जांच में जुटी पुलिस

नाबालिग की मां ने राजस्व पुलिस को तहरीर सौंपी, जिसमें उन्होंने आरोपी दुकानदार पर बेटी के साथ छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. पीड़िता की मां ने राजस्व पुलिस से मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

राजस्व उपनिरीक्षक दीपक बेलवाल ने कहा नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, छेड़छाड़, एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किए जाने के लिए डीएम पौड़ी को पत्र भेजा गया है. जल्द ही मामला रेगुलर पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.