श्रीनगर: देशभर में आए दिन महिलाओं, छात्राओं और युवतियों के साथ हिंसा, शोषण जैसे शिकायतें मिलती रहती है. इसको लेकर पौड़ी पुलिस महिलाओं, युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण दे रही है. जिससे यह युवतियां समाज मे अन्य युवतियों को भी आत्मनिर्भर बना सके.
पौड़ी जिले में एसएसपी के निर्देशों पर इन दिनों महिला पुलिस छात्राओं को आत्मरक्षा के कर्तव्य स्कूलों में पहुंचकर बखूबी सिखा रही हैं. साथ ही साथ आपराधिक घटनाओं के प्रति भी छात्राओं को सजग और जागरूक किया जा रहा है. जिससे छात्राएं आत्मरक्षा के प्रति सदैव सजग रहें और किसी तरह की छेड़खानी उनके साथ होने पर वे अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दे सकें. साथ ही मुसीबत के समय पुलिस से कैसे मदद ली जाए इसको लेकर भी छात्राओं, महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है.
पढ़ें: उत्तराखंड आपदा: सिंचाई विभाग को 29 करोड़ का नुकसान, 247 नहरें और 57 बाढ़ सुरक्षा कार्य प्रभावित
एसएसपी पौड़ी ने बताया कि आत्मरक्षा के तौर-तरीके पहले महिला पुलिस को सिखाएं गए और सभी महिला कर्मचारियों को ट्रेंड होने के बाद महिला पुलिस को ये जिम्मेदारी दी गई कि वे आत्मरक्षा के तौर तरीकों अब छात्राओं को सिखाएं. जिस पर अब शहरी क्षेत्र से लेकर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर महिला पुलिस छात्राओं को स्वयं की आत्मरक्षा करने के हर कर्तव्य बारीकी से सिखा रही हैं.