पौड़ी: पुलिस-प्रशासन लोगों को होली को सादगी और सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील कर रहा है. यदि होली में हुड़दंग किया तो समझिये फिर खैर नहीं. इस बार हिन्दू और मुस्लिम धर्म के प्रमुख पर्व एक ही दिन पर मनाए जाने हैं. डीएम ने सभी एसडीएम को तहसीलों और ब्लॉकों में शांति व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये हैं. वहीं एसएसपी ने भी सभी थानों और चौकियों को किसी भी अप्रिय घटना को लेकर मुस्तैद रहने के आदेश जारी किये हैं.
प्रशासन की ओर से दी जा रही सख्त हिदायत: दरअसल, इस साल होली पर्व और मुस्लिम पर्व शब-ए-बारात एक ही दिन पड़ रहा है. पुलिस-प्रशासन की ओर से दोनों समुदाय के लोगों को शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ पर्व मनाये जाने की सख्त हिदायत दी गई है. डीएम पौड़ी डाॅ.आशीष चौहान ने कहा कि जिले में इन दोनों पर्वों को संयोगवश एक ही दिन मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों ही पर्व सौहार्दपूर्वक संपन्न हों, इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. एसएसपी ने भी सभी थानों और चौकियों को किसी भी अप्रिय घटना को लेकर मुस्तैद रहने के आदेश जारी किये हैं.
जबरन चंदा वसूलने पर होगी कार्रवाई: डीएम ने कहा कि होली के दौरान अनावश्यक रूप से चंदा वसूलने तथा अश्लील नृत्य समेत धर्म विशेष के लोगों पर जबरन रंग लगाए जाने की शिकायत पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं डीएम ने मादक पदार्थों की बिक्री व सेवन कर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस को नजर रखने के निर्देश दिये हैं. कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर प्रशासन व पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Phoolon Ki Holi: देवभूमि पर चढ़ा होली का खुमार... खूब उड़ा रंग-गुलाल
असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर: डीएम डॉ. चौहान ने कहा कि तहसील स्तर पर शांति व सुरक्षा बनाये रखने हेतु सभी उप जिलाधिकारियों व पुलिस को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं. साथ ही जनपद में बाहरी राज्यों से आने वाले शरारती व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी. डीएम ने शहरी क्षेत्रों व मार्गों पर होली के जुलूस आदि पर नजर रखने के आदेश जारी किये हैं. साथ ही लोगों से शांतिपूर्वक व अमन चैन से दोनों पर्वों को मनाने की अपील की है.