पौड़ीः अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की आंवला कैंडी फैक्ट्री में आग लगने के मामले को लेकर डीएम आशीष चौहान लक्ष्मण झूला पहुंचे. जहां डीएम चौहान ने पुलिस अधिकारियों से आवश्यक जानकारी जुटाई. उन्होंने इस मामले की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए.
संदिग्ध परिस्थितियों में लगी थी आगः बता दें कि 30 अक्टूबर को यमकेश्वर प्रखंड के गंगा भोगपुर स्थित पुलकित आर्य की आंवला कैंडी फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग (Pulkit Arya factory fire) लग गई थी. इस आग को बुझाने में अग्निशमन विभाग को करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. साथ ही रिजॉर्ट परिसर को कवर किया गया था.
अंकिता भंडारी हत्या प्रकरण (Receptionist Ankita Bhandari) के बाद मामले में वनंत्रा रिजॉर्ट (Vanantra Resort Rishikesh) परिसर को पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत कवर किया गया था. परिसर में एसआईटी समेत विभाग की अन्य टीम विभिन्न साक्ष्यों की जांच करने के लिए कई बार आ चुकी है. पुलकित का कमरा पूरी तरह से सुरक्षित है.
ये भी पढ़ेंः पुलकित आर्य की फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, जांच में जुटी पुलिस
फैक्ट्री के जिस हिस्से में आग लगी है, उसके ठीक नीचे भूतल पर हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का अपना निजी कमरा है. यह कमरा भी एसआईटी की जांच के दायरे में शामिल है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलकित का यह कमरा पूरी तरह से सुरक्षित है.
गहन जांच के निर्देशः पौड़ी जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी आशीष चौहान (Pauri DM Ashish Chauhan) रविवार रात लक्ष्मण झूला स्थित डीएम कैंप कार्यालय पहुंचे. उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं समेत अन्य अधिकारियों से फैक्ट्री में लगी आग से संबंधित मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही तमाम जानकारी जुटाने के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए.
मशीनें और अन्य सामान पूरी तरह से सुरक्षितः प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि पहले तल की सीढ़ी के पास स्थित कक्ष में इनवर्टर और बैटरियां रखी हैं. मौके पर जांच के दौरान इनवर्टर फैक्ट्री की विद्युत लाइन से जुड़ा हुआ पाया गया. छत के जिस हिस्से में आग लगी यह विद्युत लाइन वहां तक गई हैं. फैक्ट्री की पहले और ग्राउंड फ्लोर पर स्थित मशीनें और अन्य सामान पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
(इनपुट्स- IANS)