पौड़ी: जिलाधिकारी आशीष चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने जिले को नई पहचान दिलाने जाने पर जोर दिया. उन्होंने वन डिस्ट्रिक्ट-टू प्रोडक्ट्स की थीम पर कार्य करने को निर्देश दिए हैं.
इस मौके पर डीएम ने विभागों को उद्योग मित्रों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए. डीएम आशीष चौहान ने कहा कि सरकारी विभाग उद्योग मित्रों एवं सिडकुल के साथ मिलकर वन डिस्ट्रिक्ट-टू प्रोडक्ट्स पर कार्य करना शुरू करें. उन्होंने जिले को नई पहचान दिलाए जाने को लेकर सभी विभागों को उद्योग मित्रों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा.
पढ़ें- जोशीमठ में दहशत की दरार के बाद 'आसमानी मार'! बारिश की आशंका
साथ ही डीएम कहा कि जिले की पहचान और अधिक बढ़ाने के लिए ऐसे प्रोडक्ट्स का निर्माण किया जाना आवश्यक है, जो कि गुणवत्ता एवं मूल्य में आकर्षक हो. इस मौके पर डीएम ने ग्रोथ सेंटर सिगड्डी में मूलभूत सुविधाओं को जुटाने को लेकर सिडकुल को तत्काल कार्य करने को कहा. डीएम ने कहा कि सिडकुल के इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में अस्पताल की बेहद जरूरत है. इसके अलावा सार्वजनिक शौचालय एवं कैंटीन बनाने के लिए उन्हें एक सप्ताह के भीतर एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- Joshimath Sinking: पीड़ित परिवारों से मिले CM धामी, बोले- झूठी अफवाह न फैलाएं
उन्होंने कहा कि औद्यौगिक क्षेत्र में वेस्ट मैनेजमेंट की ठोस व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए. इसके लिए डीएम ने नगर निगम कोटद्वार और औद्योगिक क्षेत्र को आपस में वार्ता कर निस्तारण करने को कहा. डीएम ने वन विभाग को ग्रोथ सेंटर सिगड्डी में पार्कों और हरित पट्टी का सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द पूरा करने को कहा. बताया गया कि सिडकुल इंडस्ट्रीयल के आस-पास जंगल जानवरों का काफी आतंक है, जिसके लिए डीएम ने सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक को क्षेत्र में चाहरदीवारी के निर्माण करने को कहा.