ETV Bharat / state

लॉकडाउन में सहकारी समिति में दे दी नौकरी, अब हुए जांच के आदेश - Regional Cooperative Society Bhimsinghpur

कोटद्वार स्थित क्षेत्रीय सहकारी समिति भीमसिंहपुर में लॉकडाउन के दौरान नई नियुक्तियां कर दी गईं. गुपचुप तरीके से नियुक्ति देने के मामले में जिला सहकारी निबंधक ने जांच के आदेश दिए हैं.

etv bharat
लॉकडाउन के दौरान क्षेत्रीय सहकारी समिति ने की थी नई नियुक्ति
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 1:32 PM IST

कोटद्वार : क्षेत्रीय सहकारी समिति भीमसिंहपुर में लॉकडाउन के दौरान हुईं नियुक्तियों पर स्थानीय युवाओं ने जिला सहकारी निबंधक से पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. युवाओं के पत्र का संज्ञान लेते हुए जिला सहकारी निबंधक ने एडीसीओ को जांच के आदेश दिए हैं.

सहकारी समिति की नई नियुक्ति मामले में निबंधक ने दिए जांच के आदेश

बता दें कि क्षेत्रीय सहकारी समिति भीमसिंहपुर में लॉकडाउन के दौरान बिना विज्ञप्ति की 2 नियुक्तियां की गई थीं. स्थानीय युवाओं ने इसकी शिकायत सहकारिता के उच्च अधिकारियों से की. उच्च अधिकारियों ने शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय सहकारी समिति भीमसिंहपुर में हुई नियुक्तियों की जांच शुरू कर दी है.

शिकायतकर्ता मनोज नेगी का कहना है कि क्षेत्रीय सहकारी समिति भीमसिंहपुर में बिना विज्ञप्ति निकाले लॉकडाउन के दौरान दो नियुक्तियां गुपचुप तरीके से की गई हैं. मामले में सचिव, जिला सहकारी निबंधक, जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी व सहकारिता विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें: नगर निगम पर लगा घटिया निर्माण का आरोप, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने की शिकायत

शिकायतकर्ता ओमप्रकाश ने बताया कि उन्होंने एक साल क्षेत्रीय सहकारी समिति भीमसिंहपुर में दैनिक वेतन में कार्य किया. इस दौरान बताया गया कि यहां पर बिना विज्ञप्ति कोई भी नियुक्ति नहीं होती. लेकिन लॉकडाउन के दौरान गुपचुप तरीके से समिति ने दो नियुक्तियां कर लीं. उन्होंने बताया कि समिति में 60 साल से ज्यादा के व्यक्तियों से भी काम करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: देश की आठवीं फल मक्खी की खोज, गढ़वाल विवि के वैज्ञानिकों ने ढूंढी नई प्रजाति

जिला सहकारी निबंधक महेश लाल टम्टा ने बताया कि क्षेत्रीय सहकारी समिति भीमसिंहपुर में दो नियुक्तियों का एक शिकायती पत्र मुझे प्राप्त हुआ है. शिकायती पत्र के आधार पर एडीसीओ कोटद्वार को जांच के आदेश दिए हैं. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

कोटद्वार : क्षेत्रीय सहकारी समिति भीमसिंहपुर में लॉकडाउन के दौरान हुईं नियुक्तियों पर स्थानीय युवाओं ने जिला सहकारी निबंधक से पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. युवाओं के पत्र का संज्ञान लेते हुए जिला सहकारी निबंधक ने एडीसीओ को जांच के आदेश दिए हैं.

सहकारी समिति की नई नियुक्ति मामले में निबंधक ने दिए जांच के आदेश

बता दें कि क्षेत्रीय सहकारी समिति भीमसिंहपुर में लॉकडाउन के दौरान बिना विज्ञप्ति की 2 नियुक्तियां की गई थीं. स्थानीय युवाओं ने इसकी शिकायत सहकारिता के उच्च अधिकारियों से की. उच्च अधिकारियों ने शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय सहकारी समिति भीमसिंहपुर में हुई नियुक्तियों की जांच शुरू कर दी है.

शिकायतकर्ता मनोज नेगी का कहना है कि क्षेत्रीय सहकारी समिति भीमसिंहपुर में बिना विज्ञप्ति निकाले लॉकडाउन के दौरान दो नियुक्तियां गुपचुप तरीके से की गई हैं. मामले में सचिव, जिला सहकारी निबंधक, जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी व सहकारिता विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें: नगर निगम पर लगा घटिया निर्माण का आरोप, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने की शिकायत

शिकायतकर्ता ओमप्रकाश ने बताया कि उन्होंने एक साल क्षेत्रीय सहकारी समिति भीमसिंहपुर में दैनिक वेतन में कार्य किया. इस दौरान बताया गया कि यहां पर बिना विज्ञप्ति कोई भी नियुक्ति नहीं होती. लेकिन लॉकडाउन के दौरान गुपचुप तरीके से समिति ने दो नियुक्तियां कर लीं. उन्होंने बताया कि समिति में 60 साल से ज्यादा के व्यक्तियों से भी काम करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: देश की आठवीं फल मक्खी की खोज, गढ़वाल विवि के वैज्ञानिकों ने ढूंढी नई प्रजाति

जिला सहकारी निबंधक महेश लाल टम्टा ने बताया कि क्षेत्रीय सहकारी समिति भीमसिंहपुर में दो नियुक्तियों का एक शिकायती पत्र मुझे प्राप्त हुआ है. शिकायती पत्र के आधार पर एडीसीओ कोटद्वार को जांच के आदेश दिए हैं. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.