ETV Bharat / state

देवप्रयाग में गुलदार ने घात लगाकर महिला पर किया हमला

दरोगी गांव में गुलदार ने एक महिला (21) पर हमला कर घायल कर दिया. वहीं, स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है.

Guldar
गुलदार ने घात लगाकर महिला पर किया हमला
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 2:13 PM IST

श्रीनगर: प्रदेश के गांवों में गुलदार की धमक थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, देवप्रयाग विधानसभा के हिंडोलाखाल ब्लॉक के दरोगी गांव में गुलदार ने एक महिला (21) पर हमला कर घायल कर दिया. आनन-फानन में महिला को गंभीर हालत में बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, गुलदार की दस्तक से स्थानीय लोग खौफजदा हैं.

गौर हो कि दरोगी गांव में शौच गई रीना देवी पर गुलदार ने घात लगाकर हमला कर घायल कर दिया. महिला को गंभीर हालत में बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है. स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने महिला का हालचाल जाना और परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया.

पढ़ें-सावधान! उत्तरकाशी के इस क्षेत्र में दिखाई दे रहा गुलदार, खुद करें अपनी सुरक्षा

वहीं, देवप्रयाग रेंजर डीएस पुंडीर ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में कैमरा ट्रैपिंग के साथ साथ साफ्ट लाइटिंग लगाई जा रही है. जैसे ही गुलदार की हरकत का पता चलता है, उक्त जगहों पर पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ लिया जाएगा.

श्रीनगर: प्रदेश के गांवों में गुलदार की धमक थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, देवप्रयाग विधानसभा के हिंडोलाखाल ब्लॉक के दरोगी गांव में गुलदार ने एक महिला (21) पर हमला कर घायल कर दिया. आनन-फानन में महिला को गंभीर हालत में बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, गुलदार की दस्तक से स्थानीय लोग खौफजदा हैं.

गौर हो कि दरोगी गांव में शौच गई रीना देवी पर गुलदार ने घात लगाकर हमला कर घायल कर दिया. महिला को गंभीर हालत में बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है. स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने महिला का हालचाल जाना और परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया.

पढ़ें-सावधान! उत्तरकाशी के इस क्षेत्र में दिखाई दे रहा गुलदार, खुद करें अपनी सुरक्षा

वहीं, देवप्रयाग रेंजर डीएस पुंडीर ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में कैमरा ट्रैपिंग के साथ साथ साफ्ट लाइटिंग लगाई जा रही है. जैसे ही गुलदार की हरकत का पता चलता है, उक्त जगहों पर पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.