ETV Bharat / state

NSG ने शहीद एचएस नेगी के परिजनों को किया सम्मानित, 1990 में दी थी शहादत

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने पौड़ी के अमर शहीद एचएस नेगी के घर पहुंचकर उनके परिजनों को सम्मानित किया. एनएसजी के अफसरों द्वारा शहीद के परिजनों से मुलाकात के बाद शहीद के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें नमन किया.

HS Negi family in Pauri
NSG ने शहीद एचएस नेगी के परिजनों को किया सम्मानित
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 9:06 AM IST

पौड़ीः एनएसजी यानी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guard) ने पौड़ी के अमर शहीद एचएस नेगी के घर पहुंचकर उनके परिजनों को सम्मानित किया. एनएसजी के अफसरों ने परिजनों से मुलाकात के बाद शहीद को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. एचएस नेगी साल 1990 में आतंकी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे.

गौर हो कि 6 जुलाई 1990 को पंजाब के के तर्नतारन में आंतकियों से लोहा लेते हुए पौड़ी के एचएस नेगी शहीद (Pauri Jawan HS Negi) हो गए थे. हर साल एनएसजी शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन करती है. शहीद एचएस नेगी के नाम से परिजनों ने पौड़ी में एक स्कूल भी खोला है. एनएसजी के सहायक कमांडर राकेश सिंह बिष्ट पौड़ी पहुंचे. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से शहीद के परिजनों के सम्मान में एक सादे कार्यक्रम में परिजनों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. एनएसजी ने शहीद के परिजनों को आर्थिक सहायता का चेक भी भेंट किया.
ये भी पढ़ेंः रक्षा मंत्रालय ने डाक से भेजा शौर्य चक्र, शहीद के पिता ने किया लेने से इनकार, कहा-प्रोटोकॉल के साथ लेंगे सम्मान

बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की ओर से हर साल शहीदों को याद करते हुए उनके परिजनों ने मुलाकात करती है. अपने स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर एनएसजी ने पौड़ी निवासी एचएस नेगी को श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मुलाकात की. दिल्ली से पौड़ी पहुंचे एनएसजी के सहायक कमांडर राकेश सिंह बिष्ट ने स्कूल में छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी और शहीदों के बारे में बताया. सहायक कमांडर राकेश सिंह बिष्ट ने बताया कि एनएसजी अपने स्थापना दिवस पर इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.

शहीद एसएच नेगी (Martyr HS Negi) के परिवार में उनका एक बेटा और एक बेटी समेत पत्नी व मां हैं. एनएसजी अफसर ने परिजनों से विस्तार से बातचीत की और कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो तो वो एनएसजी को बताएं. बीते साल एनएसजी के सहायक कमांडर गोविंद सिंह नयाल परिजनों को सम्मानित करने पौड़ी पहुंचे थे. कार्यक्रम में शहीद की मां कल्पेश्वरी देवी, पत्नी वैजयंती देवी समेत स्कूल के शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

पौड़ीः एनएसजी यानी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guard) ने पौड़ी के अमर शहीद एचएस नेगी के घर पहुंचकर उनके परिजनों को सम्मानित किया. एनएसजी के अफसरों ने परिजनों से मुलाकात के बाद शहीद को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. एचएस नेगी साल 1990 में आतंकी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे.

गौर हो कि 6 जुलाई 1990 को पंजाब के के तर्नतारन में आंतकियों से लोहा लेते हुए पौड़ी के एचएस नेगी शहीद (Pauri Jawan HS Negi) हो गए थे. हर साल एनएसजी शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन करती है. शहीद एचएस नेगी के नाम से परिजनों ने पौड़ी में एक स्कूल भी खोला है. एनएसजी के सहायक कमांडर राकेश सिंह बिष्ट पौड़ी पहुंचे. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से शहीद के परिजनों के सम्मान में एक सादे कार्यक्रम में परिजनों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. एनएसजी ने शहीद के परिजनों को आर्थिक सहायता का चेक भी भेंट किया.
ये भी पढ़ेंः रक्षा मंत्रालय ने डाक से भेजा शौर्य चक्र, शहीद के पिता ने किया लेने से इनकार, कहा-प्रोटोकॉल के साथ लेंगे सम्मान

बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की ओर से हर साल शहीदों को याद करते हुए उनके परिजनों ने मुलाकात करती है. अपने स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर एनएसजी ने पौड़ी निवासी एचएस नेगी को श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मुलाकात की. दिल्ली से पौड़ी पहुंचे एनएसजी के सहायक कमांडर राकेश सिंह बिष्ट ने स्कूल में छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी और शहीदों के बारे में बताया. सहायक कमांडर राकेश सिंह बिष्ट ने बताया कि एनएसजी अपने स्थापना दिवस पर इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.

शहीद एसएच नेगी (Martyr HS Negi) के परिवार में उनका एक बेटा और एक बेटी समेत पत्नी व मां हैं. एनएसजी अफसर ने परिजनों से विस्तार से बातचीत की और कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो तो वो एनएसजी को बताएं. बीते साल एनएसजी के सहायक कमांडर गोविंद सिंह नयाल परिजनों को सम्मानित करने पौड़ी पहुंचे थे. कार्यक्रम में शहीद की मां कल्पेश्वरी देवी, पत्नी वैजयंती देवी समेत स्कूल के शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.