श्रीनगर: देवप्रयाग विधानसभा के युवा विधायक विनोद कंडारी कोविड-19 से दो-दो हाथ करने मैदान में उतर गये हैं. वे देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर, चौरास, मंडी कॉलोनी और विधानसभा के दूर-दराज के गांवों में जाकर अपने हाथों से फॉगिंग ओर कीटनाशकों का छिड़काव कर रहे हैं.
इस दौरान उनके साथ रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का भी बखूबी पालन कर रहे हैं. उनके इस कार्य को देखकर जनता भी काफी उत्साहित है.
पढ़े: देहरादून: ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को करना पड़ रहा वेतन का इंतजार
युवा विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि सरकार अपनी तरफ से कोविड-19 से लड़ने के लिए पूरे प्रयास कर रही है. जनता को भी घरों में लॉकडाउन का पालन कर सरकार की मदद करनी चाहिए, जो जनता कर भी रही है. उन्होंने विधानसभा के नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिंग और सामाजिक दूरियों को बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने का एक यही सशक्त माध्य्म है.