श्रीनगर: प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं श्रीनगर विधायक डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर अस्थायी एनआईटी कैंपस के पास मैदान में जल्द स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए शासन स्तर पर बात चल रही है. स्टेडियम बनने के बाद श्रीनगर शहर में दो स्टेडियम युवाओं के लिए मिल पाएंगे. एक स्टेडियम का निर्माण रेलवे विभाग की तरफ से धन सिंह रावत पिछले कार्यकाल में हो चुका है.
एनआईटी के अस्थायी कैंपस श्रीनगर के पास एक मैदान है. श्रीनगर के ऐतिहासिक मैदान जीआईएंडटीआई मैदान रेलवे के अधीन हो जाने के बाद खेल-गतिविधियां एनआईटी मैदान में ही संचालित होती हैं. मैदान को और बेहतर बनाने के लिए श्रीनगर विधायक डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि अब उक्त मैदान को स्टेडियम के रूप में तब्दील किया जाएगा. इसके लिए शासन स्तर पर स्वीकृति से लेकर बजट की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि श्रीकोट में स्टेडियम होने के बाद अब श्रीनगर में भी स्टेडियम का निर्माण होगा.
पढ़ें: CM धामी ने किया केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण, बोले- ऐतिहासिक होगी चारधाम यात्रा
श्रीनगर नगर पालिका को नगर निगम बनाने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. डॉ रावत ने बताया कि श्रीनगर एनआईटी मैदान के स्टेडियम के रूप में बनने के बाद स्थानीय युवाओं को खेलने का मौका मिलेगा ही साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भी यहां आयोजित होंगी.