कोटद्नार : लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में सुबह लगभग 3 बजे अवैध खनन कारोबारियों पर कार्रवाई करने पहुंची वन विभाग की टीम ने झड़ाचौक के समीप एक ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने की कोशिश की, इस पर खनन माफिया ने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया. जिसमें वन कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई.
यह भी पढ़े : वायरल वीडियो: दारोगा को नहीं किसी का डर, शादी में की जमकर हर्ष फायरिंग
रेंजर राम बिहारी शर्मा ने बताया कि टीम के लोग रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर रेंज ऑफिस लाना चाह रहे थे. लेकिन जैसे ही झंडाचौक के समीप वे पहुंचे, खनन माफिया ने उन्हें चारों ओर से घेर कर हमला बोल दिया. जिससे उन्हें अपनी जान बचाने के लिए पुलिस को फोन करना पड़ा.
मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें खनन माफिया के चंगुल से छुड़ाया और रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को वन विभाग की टीम के साथ 7 रेंज ऑफिस लाए. वहीं रेंजर की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.