ETV Bharat / state

मजदूरों का दर्द: घर जाने के लिए 4000-5500 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे - labourers in lockdown srinagar news

लॉकडाउन के बीच श्रीनगर से बड़ी संख्या में मजदूर अपने घर जा रहे हैं. ये मजदूर स्वयं गाड़ी और बस बुक कर अपने घर जाने को मजबूर हैं. उत्तरप्रदेश जाने के लिए तो मजदूरों को 5500 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं.

labourers in lockdown srinagar updates, लॉकडाउन में फंसे मजदूर श्रीनगर समाचार
घर लौटते प्रवासी.
author img

By

Published : May 25, 2020, 7:22 PM IST

श्रीनगर: कोरोना के कहर के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 चल रहा है. लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार मजदूरों पर पड़ी है. मजदूरों के काम धंधे सब ठप पड़े हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में मजदूर अपने घर जाने की तैयारी कर रहे हैं.

श्रीनगर से भी बड़ी संख्या में मजदूर अपने गांव जाना चाह रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन की मदद न मिल पाने के चलते इन मजदूरों को खुद ही गाड़ी बुक करके जाना पड़ रहा है. सोमवार को श्रीनगर से 40 झारखंड के मजदूर बस बुक करके अपने गांव गए. साथ ही 30 मजदूरों ने उत्तर प्रदेश की ओर रुख किया.

घर लौटते प्रवासी.

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन के बीच गंवा दी नौकरी, फिर भी हर रोज बेजुबानों को खाना खिला रही मुग्धा

ये गाड़ियां भी 2 लाख रुपये तक में बुक हो रही हैं. श्रीनगर से झारखंड जा रहे मजदूर बस में एक सीट का किराया 4 से 5 हजार तक दे रहे हैं. वहीं उत्तरप्रदेश जाने के लिए मजदूरों को इस महामारी में भी 5500 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं.

श्रीनगर: कोरोना के कहर के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 चल रहा है. लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार मजदूरों पर पड़ी है. मजदूरों के काम धंधे सब ठप पड़े हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में मजदूर अपने घर जाने की तैयारी कर रहे हैं.

श्रीनगर से भी बड़ी संख्या में मजदूर अपने गांव जाना चाह रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन की मदद न मिल पाने के चलते इन मजदूरों को खुद ही गाड़ी बुक करके जाना पड़ रहा है. सोमवार को श्रीनगर से 40 झारखंड के मजदूर बस बुक करके अपने गांव गए. साथ ही 30 मजदूरों ने उत्तर प्रदेश की ओर रुख किया.

घर लौटते प्रवासी.

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन के बीच गंवा दी नौकरी, फिर भी हर रोज बेजुबानों को खाना खिला रही मुग्धा

ये गाड़ियां भी 2 लाख रुपये तक में बुक हो रही हैं. श्रीनगर से झारखंड जा रहे मजदूर बस में एक सीट का किराया 4 से 5 हजार तक दे रहे हैं. वहीं उत्तरप्रदेश जाने के लिए मजदूरों को इस महामारी में भी 5500 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.