ETV Bharat / state

NIT उत्तराखंड के स्थाई कैंपस का नक्शा तैयार, जल्द शुरू होगी टेंडरिंग प्रकिया - Map of permanent campus of NIT Uttarakhand ready

एनआईटी उत्तराखंड के स्थाई और अस्थाई कैंपस निर्माण को लेकर खुशखबरी सामने आई है. सुमाड़ी गांव में एनआईटी उत्तराखंड के स्थाई कैंपस के लिए निर्माण सम्बंधी ड्राइंग भी बनकर तैयार हो चुकी है. वहीं, श्रीनगर में अस्थाई कैंपस के सेकेंड फेज का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होने वाला है.

Map of permanent campus of NIT Uttarakhand ready
NIT उत्तराखंड के स्थाई कैंपस का नक्शा बनकर तैयार
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 4:15 PM IST

श्रीनगर: एनआईटी उत्तराखंड (NIT Uttarakhand) के स्थाई कैंपस सहित अस्थाई कैंपस के निर्माण का रास्ता अब साफ होने लगा है. एनआईटी के अस्थाई कैंपस के फर्स्ट फेज का काम पूरा हो चुका है. वहीं सेकेंड फेज के काम के लिए भी बजट के साथ साथ ही निर्माण कार्य भी दो चार दिनों में शुरू होने जा रहा है. साथ ही सुमाड़ी गांव (NIT Uttarakhand permanent campus in Sumadi village) के पास बन रहे स्थाई कैंपस की निर्माण सम्बंधी ड्राइंग भी बनकर तैयार हो चुकी है. ड्राइंग में आई कुछ गलतियों को फिर से ठीक करने के लिए एनआईटी ने एनबीसीसी को करेक्शन को भेजा है. ड्राइंग बन जाने के बाद स्थाई कैंपस के लिए टेंडरिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.

11 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एनआईटी उत्तराखंड को अपना भवन मिलने वाला है. यहां फर्स्ट फेज के निर्माण कार्यों के खत्म होने के बाद छात्रों के रहने के लिए हॉस्टलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अब दूसरे फेज का काम भी जल्द शुरू होने जा रहा है. इस निर्माणकार्य के दौरान एनआईटी उत्तराखण्ड के अस्थाई परिसर के लिए क्लासरूम, डिजिटल क्लास रूम ,डायरेक्टर ऑफिस, डीन ऑफिस, कुलसचिव ऑफिस सहित केंटीन, ऑडिटोरियम, एक दुकान का भी निर्माण किया जाना है. इसके के 40 करोड़ का बजट अवमुक्त कर दिया गया है. दो चार दिन में इन सभी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

NIT उत्तराखंड के स्थाई कैंपस का नक्शा बनकर तैयार
पढे़ं- खटीमा में हर घर तिरंगा रैली में शामिल हुए सीएम धामी, बोले तिरंगा अभियान से बौखलाया विपक्ष

एनआईटी उत्तराखंड के निदेशक डॉ ललित कुमार अवस्थी (Dr Lalit Kumar Awasthi Director NIT Uttarakhand) ने बताया दो चार दिन में दूसरे फेज का काम शुरू होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्थाई कैम्पस की सभी निर्माण सम्बंधी ड्राइंग भी बन कर तैयार हो चुकी हैं. कुछ कमियों को ठीक करने के लिए एनबीसीसी को फिर से बताया गया है. जल्द स्थाई कैंपस निर्माण के लिए भी टेंडरिंग शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि एनआईटी के स्थाई कैंपस के लिए 596 करोड़ का बजट रखा गया है. इसका निर्माण सुमाड़ी गांव में होना है.

श्रीनगर: एनआईटी उत्तराखंड (NIT Uttarakhand) के स्थाई कैंपस सहित अस्थाई कैंपस के निर्माण का रास्ता अब साफ होने लगा है. एनआईटी के अस्थाई कैंपस के फर्स्ट फेज का काम पूरा हो चुका है. वहीं सेकेंड फेज के काम के लिए भी बजट के साथ साथ ही निर्माण कार्य भी दो चार दिनों में शुरू होने जा रहा है. साथ ही सुमाड़ी गांव (NIT Uttarakhand permanent campus in Sumadi village) के पास बन रहे स्थाई कैंपस की निर्माण सम्बंधी ड्राइंग भी बनकर तैयार हो चुकी है. ड्राइंग में आई कुछ गलतियों को फिर से ठीक करने के लिए एनआईटी ने एनबीसीसी को करेक्शन को भेजा है. ड्राइंग बन जाने के बाद स्थाई कैंपस के लिए टेंडरिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.

11 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एनआईटी उत्तराखंड को अपना भवन मिलने वाला है. यहां फर्स्ट फेज के निर्माण कार्यों के खत्म होने के बाद छात्रों के रहने के लिए हॉस्टलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अब दूसरे फेज का काम भी जल्द शुरू होने जा रहा है. इस निर्माणकार्य के दौरान एनआईटी उत्तराखण्ड के अस्थाई परिसर के लिए क्लासरूम, डिजिटल क्लास रूम ,डायरेक्टर ऑफिस, डीन ऑफिस, कुलसचिव ऑफिस सहित केंटीन, ऑडिटोरियम, एक दुकान का भी निर्माण किया जाना है. इसके के 40 करोड़ का बजट अवमुक्त कर दिया गया है. दो चार दिन में इन सभी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

NIT उत्तराखंड के स्थाई कैंपस का नक्शा बनकर तैयार
पढे़ं- खटीमा में हर घर तिरंगा रैली में शामिल हुए सीएम धामी, बोले तिरंगा अभियान से बौखलाया विपक्ष

एनआईटी उत्तराखंड के निदेशक डॉ ललित कुमार अवस्थी (Dr Lalit Kumar Awasthi Director NIT Uttarakhand) ने बताया दो चार दिन में दूसरे फेज का काम शुरू होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्थाई कैम्पस की सभी निर्माण सम्बंधी ड्राइंग भी बन कर तैयार हो चुकी हैं. कुछ कमियों को ठीक करने के लिए एनबीसीसी को फिर से बताया गया है. जल्द स्थाई कैंपस निर्माण के लिए भी टेंडरिंग शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि एनआईटी के स्थाई कैंपस के लिए 596 करोड़ का बजट रखा गया है. इसका निर्माण सुमाड़ी गांव में होना है.

Last Updated : Aug 12, 2022, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.