देहरादून: चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आज भी 264 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कोटद्वार में 2 स्टाफ नर्स समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि, सितारगंज में भी 12 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं, स्वास्थ्य महकमे का कहना है कि प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए सैंपलिंग की बढ़ाई जा रही है.
उत्तराखंड के डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. अभी तक करीब साढ़े चार लाख प्रवासी वापस आ चुके हैं, ऐसे में उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग करने के अलावा वो किन-किन हॉटस्पॉट एरिया से आए हैं. उनकी जानकारी विभाग ने रख लिए हैं. आईसीएमआर और सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से प्रदेश में टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाई जा रही है.
उन्होंने कहा कि टेस्टिंग और सैंपलिंग बढ़ाई जाएगी तो कोरोना के केस भी ज्यादा आएंगे, लेकिन ये अच्छा संकेत भी है कि हम उनका बेहतर इलाज समय पर कर पाएंगे. साथ ही उनके कांटेक्ट ट्रेसिंग भी कर पाएंगे. ऐसे में निश्चित तौर पर विभाग कोरोना को रोकने में कामयाबी हासिल करेगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आज मिले 264 कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक 83 की मौत
कोटद्वार में 2 स्टाफ नर्स निकलीं कोरोना पॉजिटिव
पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. शनिवार को चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बेस अस्पताल कोटद्वार की दो स्टाफ नर्सों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, जिससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. अस्पताल प्रशासन स्टाफ नर्सों के संपर्क में आये कर्मचारियों व मरीजों को चिन्हित करने में जुटा है. जबकि, दोनों स्टाफ नर्सों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.
वहीं, कोटद्वार के मोटाढंक क्षेत्र में एक 39 वर्षीय व्यक्ति बीती 21 जुलाई को कर्नाटक से कोटद्वार आया था. उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. उधर, थैलीसैंण ब्लॉक में भी एक 24 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. युवक बीते 27 जुलाई को देहरादून से थैलीसैंण अपने गांव पहुंचा था.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर: ARTO के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी की कोरोना से मौत
रामनगर में एंबुलेंस चालकों को दी गई पीपीई किट
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक रणजीत रावत ने रामनगर में एंबुलेंस चालकों को पीपीई किट बांटे. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस के चालक कोरोना संक्रमित लोगों को लाने और ले जाने का काम कर रहे हैं. साथ ही जो इससे संबंधित लैब टेक्नीशियन है. उन्हें पीपीई किट दी गई है. इसके अलावा उन्होंने एंबुलेंस चालकों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 100 पीपीई किट भी मंगवाई है.
सितारगंज में 12 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद उधमसिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. सितारगंज में एक बार फिर 12 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में से छह लोग सितारगंज स्थित सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते हैं. सभी को रुद्रपुर के जिला अस्पताल में आइसोलेट किया जा रहा है.