ETV Bharat / state

गुड़गांव से 712 प्रवासी पहुंचे कोटद्वार, 14 दिन रहेंगे होम क्वॉरेंटाइन

उत्तराखंड परिवहन निगम ने प्रवासी लोगों को लाने के लिए करीब 27 बसें गुड़गांव भेजी थीं. इसमें 17 कोटद्वार डिपो और 10 बसें हरिद्वार डिपो की थीं. देर शाम उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के जरिए गुरुग्राम से 712 लोगों को दशहरा मैदान कोटद्वार में लाया गया.

kotdwar news
प्रवासी
author img

By

Published : May 8, 2020, 10:56 AM IST

Updated : May 8, 2020, 1:59 PM IST

कोटद्वारः लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न प्रांतों से फंसे उत्तराखंड के प्रवासी लोगों की वापसी का सिलसिला जारी है. गुरुवार को भी हरियाणा के गुड़गांव से करीब 712 प्रवासी उत्तराखंडी कोटद्वार पहुंचे. इनमें 15 ब्लॉकों के लोग शामिल थे. स्थानीय प्रशासन ने इन्हें जीएमओयू और उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के जरिए उनके गंतव्य की ओर रवाना किया.

712 प्रवासी मजदूरों की घर वापसी.

उत्तराखंड परिवहन निगम ने यात्रियों को लाने के लिए करीब 27 बसें गुड़गांव भेजी थीं. इसमें 17 कोटद्वार डिपो और 10 बसें हरिद्वार डिपो की थीं. देर शाम उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के जरिए गुरुग्राम से 712 लोगों को दशहरा मैदान कोटद्वार में लाया गया. यहां पर यात्रियों की स्क्रीनिंग और मेडिकल परीक्षण किया गया. साथ ही भोजन भी कराया गया.

ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयागः क्वॉरेंटाइन के लिए जाने में दिखाई हेकड़ी तो पड़ी लाठी

इसके बाद सभी लोगों को स्थानीय प्रशासन ने जीएमओयू और उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों से उनके गंतव्य स्थान की ओर भेजा. ब्रांच रूटों पर जाने वाले यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था देर रात को कोटद्वार में ही की गई. अट्ठारह बसें देर शाम तक कोटद्वार पहुंच चुकी थीं. बाकी, बसों के आने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा.

उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि देर शाम तक अट्ठारह बसों के पहुंचने की सूचना मिली है. हर बस में बीस से बाईस यात्री बैठे हैं. अट्ठारह बसों में करीब 350 यात्रियों की सूचना है. हर ब्लॉक की टीम यहां पर मौजूद है, जो यात्रियों का डेटाबेस तैयार कर रही हैं. साथ ही कहा कि सभी को होम क्वॉरेंटाइन भी किया जाना है.

कोटद्वारः लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न प्रांतों से फंसे उत्तराखंड के प्रवासी लोगों की वापसी का सिलसिला जारी है. गुरुवार को भी हरियाणा के गुड़गांव से करीब 712 प्रवासी उत्तराखंडी कोटद्वार पहुंचे. इनमें 15 ब्लॉकों के लोग शामिल थे. स्थानीय प्रशासन ने इन्हें जीएमओयू और उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के जरिए उनके गंतव्य की ओर रवाना किया.

712 प्रवासी मजदूरों की घर वापसी.

उत्तराखंड परिवहन निगम ने यात्रियों को लाने के लिए करीब 27 बसें गुड़गांव भेजी थीं. इसमें 17 कोटद्वार डिपो और 10 बसें हरिद्वार डिपो की थीं. देर शाम उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के जरिए गुरुग्राम से 712 लोगों को दशहरा मैदान कोटद्वार में लाया गया. यहां पर यात्रियों की स्क्रीनिंग और मेडिकल परीक्षण किया गया. साथ ही भोजन भी कराया गया.

ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयागः क्वॉरेंटाइन के लिए जाने में दिखाई हेकड़ी तो पड़ी लाठी

इसके बाद सभी लोगों को स्थानीय प्रशासन ने जीएमओयू और उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों से उनके गंतव्य स्थान की ओर भेजा. ब्रांच रूटों पर जाने वाले यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था देर रात को कोटद्वार में ही की गई. अट्ठारह बसें देर शाम तक कोटद्वार पहुंच चुकी थीं. बाकी, बसों के आने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा.

उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि देर शाम तक अट्ठारह बसों के पहुंचने की सूचना मिली है. हर बस में बीस से बाईस यात्री बैठे हैं. अट्ठारह बसों में करीब 350 यात्रियों की सूचना है. हर ब्लॉक की टीम यहां पर मौजूद है, जो यात्रियों का डेटाबेस तैयार कर रही हैं. साथ ही कहा कि सभी को होम क्वॉरेंटाइन भी किया जाना है.

Last Updated : May 8, 2020, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.