कोटद्वारः उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद कोटद्वार प्रशासन हरकत में आ गया है. कोटद्वार तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को कोटद्वार नगर क्षेत्र के सूखरो देवी से बालासौड़ इलाके तक प्रशासन द्वारा अतिक्रमण चिन्हित कर हटाया गया. तहसील प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी से बालासौड़ व जल निगम स्टोर से लेकर बलभद्रपुर तक अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया.
उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर प्रदेश भर में अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है. पौड़ी जिले के कोटद्वार, रिखणीखाल, धुमाकोट, बीरोंखाल, गुमखाल, दुगड्डा समेत कई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. सड़क किनारे अतिक्रमण किए गए लोगों द्वारा प्रशासन का विरोध भी किया जा रहा है. लेकिन प्रशासन की कार्रवाई जारीहै. कोटद्वार उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि हाईकोर्ट के सख्त आदेश का पालन किया जा रहा है. लैंसडौन वन विभाग ने कोटद्वार रेंज के वन भूमि अतिक्रमणकारियों के घरों पर भी बुलडोजर चलाया है.
ये भी पढ़ेंः पुराने पुश्तों पर ही बना दी 4.5 करोड़ की एप्रोच रोड, सड़क बही तो विभाग दे रहा अजीबो गरीब बयान
अवैध खनन में 4 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज: कोटद्वार में अवैध खनन माफिया हावी है. यही कारण है कि खुद जिलाधिकारी पौड़ी को खनन विभाग व राजस्व विभाग को खनन पर कार्रवाई करने के लिए आदेशित करना पड़ रहा है. डीएम के निर्देश पर जिला खनन अधिकारी व कोटद्वार उप जिलाधिकारी ने देर रात मालन नदी पर अवैध खनन कर रहे 4 ट्रैक्टर ट्रॉली को माल समेत जब्त किया. अवैध खनन पर राजस्व विभाग की छापेमार कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.