कोटद्वार: सेना भर्ती का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक युवक रेसिंग ट्रैक के पास एक गड्ढे में बैठा हुआ होता है और रेसिंग के चौथे राउंड में वह गड्ढे से निकलकर रेस में शामिल हो जाता है. जब इस वीडियो की जांच पड़ताल की गई तो मामला कुछ और ही निकल कर आया. सच यह की रेसिंग कोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पता चल जाता है कि एक युवक रेसिंग कोर्ट के पास गढ्ढे से निकलकर रेस के चौथे राउंड में प्रवेश कर रहा है. लेकिन सेना के अधिकारियों ने उसे फिनिसिंग प्वाइंट से पहले पकड़ लेते हैं और रेस से बाहर कर देते हैं.
गढ़वाल राइफल्स लैंसडाउन की ओर से 20 दिसंबर से 2 जनवरी तक सेना भर्ती रैली का आयोजन गया है. पहले दिन की भर्ती दौड़ में चौथे राउंड में फिनिसिंग पॉइंट से 200 मीटर पहले एक युवक गड्ढे से निकलकर दौड़ में शामिल हो जाता है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सेना भर्ती रैली पर आरोप-प्रत्यारोप भी सोशल मीडिया पर लग रहे हैं. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक पहले राउंड में दौड़ न पाने के कारण बैठ गया था और युवक के पास एडमिट कार्ड भी था.
ये भी पढ़ें: ESIS अस्पताल की निर्माण कंपनी ने 18 करोड़ रुपये किए वापस, जानिए वजह
सेना भर्ती निदेशक कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया कि 20 दिसंबर की भर्ती के तीसरी रेस के चौथे राउंड में फिनिसिंग प्वाइंट से 200 मीटर पहले दौड़ में एक युवक शामिल हुआ था. हमारे द्वारा उस युवक को उस समय इसलिए नहीं पकड़ा गया, क्योंकि उस समय सभी युवक फुल स्पीड में दौड़ रहे थे. अन्य युवाओं के दौड़ में कोई बाधा उत्पन्न ना हो, इसलिए दौड़ के बाद उसे फिनिसिंग प्वाइंट से पकड़ लिया गया था. साथ ही दौड़ का हिस्सा न मानते हो उसका एडमिट कार्ड को रिजेक्ट कर बाहर कर दिया गया, बच्चे के भविष्य को देखते हुए उसे बिना कानूनी कार्रवाई करते हुए छोड़ दिया गया.