श्रीनगर: एडवोकेट अर्जुन सिंह भंडारी का बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड अध्यक्ष चुने जाने पर श्रीनगर वासियों में खुशी की लहर है. नैनीताल में बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड का चुनाव संपन्न होने के बाद श्रीनगर क्षेत्र वासियों को जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई कि अर्जुन सिंह भंडारी को बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड का अध्यक्ष चुना गया है वैसे ही श्रीनगर वासियों में खुशी की लहर दिखाई दी.
अर्जुन सिंह भंडारी बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के 15वें अध्यक्ष चुने गए, जो 3 मतों से जीते. मूल रूप से लोस्तू पट्टी, बडियारगढ़ के रहने वाले अर्जुन सिंह भंडारी वर्तमान में श्रीनगर अपर बाजार में निवास करते हैं. वह दो बार बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य भी चुने गए. अपने व्यवहार के कारण वह अपने गांव में ही नहीं श्रीनगर और पूरे उत्तराखंड में एक साफ छवि के रूप में उभरे हैं.
यह भी पढ़ें-राज्य स्तरीय पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू, 13 टीमें कर रही प्रतिभाग
बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के नवनियुक्त अध्यक्ष अर्जुन सिंह भंडारी का कहना है कि सभी बार काउंसिल के सदस्यों को साथ लेकर जिम्मेदारियों को भरपूर तरीके से निभाया जाएगा तथा उन्होंने विशेष उन लोगों का भी आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया. कहा कि जिन्होंने उन्हें इस पद तक पहुंचाने मे अपना अमूल्य सहयोग एवं समर्थन प्रदान किया. अपर बाजार निवासी एवं भाजपा के जिला मंत्री जितेंद्र रावत और गणेश भट्ट का कहना है कि बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के नवनियुक्त अध्यक्ष अर्जुन सिंह भंडारी का श्रीनगर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा.