कोटद्वार: लैंसडौन वन प्रभाग ने क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही वन प्रभाग के स्टाफ की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. संवेदनशील स्थलों पर वन विभाग की एसओजी टीम के द्वारा नजर रखी जाएगी.
लैंसडौन वन प्रभाग, राजाजी नेशनल पार्क और कॉर्बेट नेशनल पार्क के बीच स्थित है. दो नेशनल पार्कों के बीच होने के कारण ये वन प्रभाग अति संवेदनशील माना जाता है. टाइगर के लिए प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क से सटे लैंसडौन वन प्रभाग में टाइगरों का आना जाना अधिक रहता है. टाइगर और अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा को देखते हुए लैंसडौन वन प्रभाग में क्रिसमस और न्यू ईयर पर पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, समस्त स्टाफ की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. लगातार संवेदनशील स्थलों पर एसओजी टीम गश्त करती रहेगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड क्रिकेट के लिए बेहतर रहा 2019, मिली कई बड़ी सौगातें
वहीं, लैंसडौन वन प्रभाग के प्रभारी डीएफओ इंद्रेश उपाध्याय ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी लैंसडौन वन प्रभाग में क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही स्टाफ की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है, जिन स्थानों से अपराधियों के वन क्षेत्र में घुसने की आशंका बनी रहती है. उन क्षेत्रों पर गश्त बढ़ा दी गई है. वहीं संवेदनशील स्थलों पर गश्त और एसओजी टीम नजर बनाए रखेगी.