ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि के कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ CBI जांच की मांग - Garhwal University Employees boycotted the work

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया. कर्मी अपनी मांगों को लेकर पिछले 50 दिनों से आंदोलनरत हैं. इस दौरान कर्मचारियों ने दैनिक वेतन भोगी कर्मी की विवि में स्थायी नियुक्ति की मांग की.

Garhwal University Employees boycotted the work
गढवाल विवि के कर्मचारियो ने किया कार्य बहिष्कार
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 3:57 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 4:19 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि (Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal Central University) के कर्मचारियों के बीच एक बार फिर आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. आज बड़ी संख्या में विवि के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने विवि के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ केंद्र सरकार से सीबीआई जांच करवाने की मांग की.

बता दें कि संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति (Joint Staff Struggle Committee) के बैनर तले कर्मी अपनी मांगों को लेकर पिछले 50 दिनों से आंदोलनरत हैं. आज प्रशासनिक भवन के सामने हेमवती नंदन बहुगुणा पार्क में बड़ी संख्या में कर्मचारी ने बैठक की. जिसमें कर्मचारियों ने आंदोलन को ओर बड़ा करने की बात कही.

गढ़वाल विवि के कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

इस बैठक में पौड़ी श्रीनगर और टिहरी विवि कैंपस के कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान बैठक में फैसला लिया गया कि अगर कर्मियों की मांगों को जल्द नहीं माना गया तो 3 महीने बाद कर्मी भूख हड़ताल पर विवि परिसर में ही बैठ जाएंगे.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 15 नवंबर से शुरू होगा MBBS का दूसरा सत्र, NMC की मिली मंजूरी

संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवेंद्र फर्स्वांण ने कहा सालों से दैनिक वेतन भोगी कर्मी विवि में अपनी स्थायी नियुक्ति की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन उन्हें स्थायी नियुक्ति नहीं दी जा रही है. इसके साथ ही सालों से कर्मियों को पदोन्नति नहीं मिली है. जबकि सभी कर्मी नियमानुसार पदोन्नति के हकदार है.

फर्स्वांण ने कहा विवि में बहुत से अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है. जिनकी सीबीआई जांच की जानी चाहिए. कर्मियों के आंदोलन को राज्य आंदोलनकारियों का भी समर्थन प्राप्त है. राज्य आंदोलनकारी प्रेम दत्त नौटियाल ने कहा गढ़वाल विवि के निर्माण के लिए लोगों ने आंदोलन किया, लेकिन आज विवि भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. जिसके विरोध में वे तीन माह बाद विवि में भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे.

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि (Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal Central University) के कर्मचारियों के बीच एक बार फिर आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. आज बड़ी संख्या में विवि के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने विवि के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ केंद्र सरकार से सीबीआई जांच करवाने की मांग की.

बता दें कि संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति (Joint Staff Struggle Committee) के बैनर तले कर्मी अपनी मांगों को लेकर पिछले 50 दिनों से आंदोलनरत हैं. आज प्रशासनिक भवन के सामने हेमवती नंदन बहुगुणा पार्क में बड़ी संख्या में कर्मचारी ने बैठक की. जिसमें कर्मचारियों ने आंदोलन को ओर बड़ा करने की बात कही.

गढ़वाल विवि के कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

इस बैठक में पौड़ी श्रीनगर और टिहरी विवि कैंपस के कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान बैठक में फैसला लिया गया कि अगर कर्मियों की मांगों को जल्द नहीं माना गया तो 3 महीने बाद कर्मी भूख हड़ताल पर विवि परिसर में ही बैठ जाएंगे.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 15 नवंबर से शुरू होगा MBBS का दूसरा सत्र, NMC की मिली मंजूरी

संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवेंद्र फर्स्वांण ने कहा सालों से दैनिक वेतन भोगी कर्मी विवि में अपनी स्थायी नियुक्ति की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन उन्हें स्थायी नियुक्ति नहीं दी जा रही है. इसके साथ ही सालों से कर्मियों को पदोन्नति नहीं मिली है. जबकि सभी कर्मी नियमानुसार पदोन्नति के हकदार है.

फर्स्वांण ने कहा विवि में बहुत से अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है. जिनकी सीबीआई जांच की जानी चाहिए. कर्मियों के आंदोलन को राज्य आंदोलनकारियों का भी समर्थन प्राप्त है. राज्य आंदोलनकारी प्रेम दत्त नौटियाल ने कहा गढ़वाल विवि के निर्माण के लिए लोगों ने आंदोलन किया, लेकिन आज विवि भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. जिसके विरोध में वे तीन माह बाद विवि में भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे.

Last Updated : Oct 15, 2022, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.